Election Commission ने की पाँच राज्यों में लोकसभा की 1 और विधानसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

Election Commission ने की पाँच राज्यों में लोकसभा की 1 और विधानसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

प्रेषित समय :12:30:53 PM / Sat, Nov 5th, 2022

दिल्ली. हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब भारतीय निर्वाचन आयोग ने ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 1 और विधानसभा की 5 खाली सीटों पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. 

निर्चाचन आयोग के अनुसार इन राज्यों में 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. गौरतलब है कि इसी दिन गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम भी घोषित होंगे. उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है. वह 2019 में यहां से चुनकर संसद पहुंचे थे.

वहीं रामपुर विधानसभा सीट मोहम्मद आजम खान को हेट स्पीच मामले में 3 साल की सजा होने के कारण उनकी विधायकी रद्द होने से खाली हुई है. ओडिशा में पादमपुर विधानसभा क्षेत्र, राजस्थान में सरदार शहर असेंबली सीट, बिहार में कुरहानी असेंबली सीट और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. इन सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 17 नवंबर होगी. नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को की जाएगी और उम्मीदवार 21 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Delhi MCD चुनाव का ऐलान, 4 दिसंबर को मतदान, 7 दिसंबर को रिजल्ट, आचार संहिता लागू

गुजरात चुनाव में आप सीएम फेस पर इन तीन में जंग, किसके नाम पर लगेगी मुहर

गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान: 1 और 5 दिसंबर को मतदान; 8 को आएगा नतीजा

गुजरात में चुनावी घोषणा से पहले ही अमित शाह सक्रिय, सीएम उम्मीदवार घोषित करेगी आप

Actress Kangna Ranout बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लडऩा चाहती हैं पार्टी अध्यक्ष नड्डा की यह रही प्रतिक्रिया

Leave a Reply