पलपल संवाददाता, जबलपुर/मंडला. एमपी में खराब सड़कें बनने पर केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने माफी मांगते हुए कहा कि मंडला से बरेला तक 4 सौ करोड़ की लागत से 63 किलोमीटर टू लेन रोड का निर्माण हो रहा है. इससे मैं संतुष्ठ नहीं हूं. उन्होने अधिकारियों से कहा कि पुराने कांट्रेक्ट को सस्पेंड कर नया टेंडर निकालो, जल्द से जल्द इस रोड को बेहतर कर समय पर पूरा करो. उन्होने कहा कि अगर गलती है तो इसके लिए माफी मांगना चाहिए. उन्होने कहा कि अभी तक जो भी तकलीफ हुई है इसके लिए मैं माफी मांगता हूं.
केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने मंडला में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि विकास के लिए रोड अच्छे होने चाहिए. कान्हा राष्ट्र्रीय पार्क दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां की कनेक्टिविटी बेहतर की जाएगी. वनवासियों के लिए जो सामाजिक-आर्थिक-शैक्षणिक तौर पर पिछड़े हैं. उनका विकास करना राज्य एवं केंद्र सरकारों की प्राथमिकता है. इसके लिए रोड अच्छे बनने चाहिए. इस मौके पर श्री गडकरी ने मंडला में भाजपा कार्यालय जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहे. उन्होने मंडला में 1261 करोड़ रुपए की लागत से 329 किमी लंबे 5 राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास किया. वे महाकौशल में 5315 की लागत से बनने वाली 543 किलोमीटर की सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण करने आए हैं. इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मैंने कान्हा पार्क को सीधे रोड से जोडऩे व नेशनल हाइवे बनाने का आग्रह किया ताकि हमारे यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आए और लोगों को रोजगार मिल सके. श्री चौहान ने आगे कहा कि 2003 के बाद लगभग 3 लाख किमी सड़कें मध्यप्रदेश की धरती पर बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. कबीर चौरा से लेकर डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, संदलपुर, नसरुल्लागंज, ओबेदुल्लागंज, इंदौर, धार, सरदारपुर व झाबुआ तक नर्मदा एक्सप्रेस बनाया जाएगा. इसके दोनों तरफ हम इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करेगें.
डुमना विमानतल पर स्वागत किया-
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का जबलपुर पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया . श्री गडकरी सुबह लगभग 11.35 बजे नागपुर से विशेष विमान द्वारा जबलपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उनका डुमना विमानतल पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया . इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि, विधायक अजय विश्नोई, नन्दिनी मरावी, अशोक रोहाणी एवं सुशील कुमार तिवारी इंदु, डॉ जीतेन्द्र जामदार, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े, पूर्व मंत्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू एवं शरद जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले एवं सदानन्द गोडबोले, अभिलाष पांडे, सुभाष तिवारी रानू, जीएस ठाकुर, राजेश मिश्रा, कैलाश साहू भी इस अवसर पर डुमना विमानतल पर मौजूद थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News- जबलपुर के 4 ALP लोनावाला के पास सड़क हादसे का शिकार दो की मौत, 2 गंभीर
जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का एक और कारनामा, नीमच में जमीन हड़पकर बनाया है स्कूल..!
Jabalpur Police में फेरबदल: आईपीएस शशांक सीएसपी कैंट, जबलपुर एसपी ने 8 अधिकारियों के बदले प्रभार
जबलपुर रेल मंडल में सतर्कता सप्ताह के तहत नुक्कड़ नाटक मिठाई के डिब्बे का मंचन
जबलपुर ईओडब्ल्यू के प्रभारी एसपी बनाए गए एबी सिंह
Rail News: राजगीर-एसएमवीटी बेंगलूरु-राजगीर के बीच जबलपुर होकर छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन
Leave a Reply