जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 03205/03206 राजगीर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-राजगीर के मध्य एक-एक ट्रिप छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों होकर गन्तव्य को जाएगी.
गाड़ी संख्या 03205 राजगीर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.11.2022 को राजगीर स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, सतना 22.00 बजे, कटनी 23:25 बजे पहुंचकर अगले दिन जबलपुर 01.00 बजे, इटारसी 05.30 बजे और तीसरे दिन 14.00 बजे सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03206 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-राजगीर स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.11.2022 को सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु स्टेशन से 11.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 17.45 बजे, जबलपुर 21.00 बजे, कटनी 22.25 बजे, सतना 23.45 बजे और तीसरे दिन 12.00 बजे राजगीर स्टेशन पहुँचेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.
इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में बख्तियारपुर जंक्शन, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वरंगल, विजयवाड़ा, गूडूर जंक्शन, पेरम्बूर, अरक्कोणम जंक्शन, काटपाडी, जोलारपेट्टै जंक्शन एवं कृष्णराजपुरम स्टेशनों पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP News: जबलपुर में भूकंप का झटका: हड़बड़ाहट में घर से बाहर भागे लोग
जबलपुर में अध्ययनरत युवती को भोपाल बुलाकर रेप, भाई के साले की करतूत
जबलपुर में नर्मदा तटों पर गूजें छठ मईया के गीत, डूबते सूर्य को अध्र्य देकर 150 वेदियों में किया पूजन
एमपी न्यूज: दमोह-जबलपुर के बीच ट्रक को टक्कर मारते हुए पलटी यात्री बस, 7 लोग गंभीर घायल
Leave a Reply