शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, विभाजन स्वीकार करना है तो मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, विभाजन स्वीकार करना है तो मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए

प्रेषित समय :20:54:35 PM / Mon, Nov 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होने कहा कि अगर भारत व पाकिस्तान के विभाजन को स्वीकार किया गया तो फिर भारत के मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. भारत-पाकिस्तान का विभाजन ही धर्म के आधार पर हुआ था. लेकिन विवाद बढऩे के साथ ही राजनीति शुरु हो गई. हकीकत में भारत के मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए तभी भारत व पाकिस्तान के बीच दुश्मनी समाप्त हो सकती है.

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वारानंद महाराज ने आगे कहा कि अखंड भारत का विभाजन होने के कारण कई धार्मिक स्थल बांग्लादेश व पाकिस्तान में रह गए है. पीओके में भी धार्मिक स्थल है जहां पर पूजन-अर्चन होना चाहिए. हम आने वाले दिनों में पीओके का दौरा करेगें. अखंड भारत के लोगों को हमेशा से यह पीड़ा रही कि भारत के टुकड़े हो गए. हमारे जो शक्तिपीठ है कुछ बांग्लादेश व पाकिस्तान में चले गए, आज हालाज ऐसे है कि अपने ही भगवान के दर्शन के लिए हम बिना वीजा लिए नही जा सकते हैं. हमसे विभाजित हुआ देश आज हमारा सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है. क्रिकेट मैच ही देख लीजिए जब भारत जीतता है तो पाकिस्तान के लोग परेशान हो जाते है और जब पाकिस्तान जीतता तो भारत के लोग. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने यह भी कहा कि मुसलमानों ने पाकिस्तान लेकर अपना अलग देश बना लिया और हिन्दुस्तान में भी रुक गए. अगर विभाजन स्वीकार करना है तो मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. यदि ऐसा नहीं किया जा सकता है तो फिर विभाजन रद्द किया जाना चाहिए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

NPS हटाने OPS बहाल करने को लेकर जबलपुर में महाकुंभ, पूरे राज्य से हजारों लोग जुटे, कर्मचारियों ने दी यह चेतावनी

Rail News- जबलपुर के 4 ALP लोनावाला के पास सड़क हादसे का शिकार दो की मौत, 2 गंभीर

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का एक और कारनामा, नीमच में जमीन हड़पकर बनाया है स्कूल..!

Jabalpur Police में फेरबदल: आईपीएस शशांक सीएसपी कैंट, जबलपुर एसपी ने 8 अधिकारियों के बदले प्रभार

जबलपुर रेल मंडल में सतर्कता सप्ताह के तहत नुक्कड़ नाटक मिठाई के डिब्बे का मंचन

Leave a Reply