आज का दिनः बुधवार, 9 नवंबर 2022, नकारात्मकता को नष्ट करती है प्रदीप्त ज्योति!

आज का दिनः बुधवार, 9 नवंबर 2022, नकारात्मकता को नष्ट करती है प्रदीप्त ज्योति!

प्रेषित समय :20:55:24 PM / Tue, Nov 8th, 2022

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* अंधकार नकारात्मकता का प्रतिनिधित्व करता है तो प्रकाश सकारात्मकता का मार्ग प्रशस्त करता है.
* इसीलिए जीवन से नकारात्मकता को दूर करने के लिए सूर्य, चन्द्र और दीपज्योति का विशेष महत्व है.
* हिन्दू परिवारों में प्रतिदिन शाम को इसीलिए दीप-आरती की जाती है, तो अनेक त्योहारों में दीपक खासतौर पर प्रज्वलित किए जाते हैं.
* मासिक कार्तिगाई पर जीवन की नकारात्मकता को नष्ट करने के लिए भोलेनाथ के सम्मान में दीपक प्रज्वलित किए जाते हैं.
* इसदिन यथाशक्ति भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करें एवं दीप-आरती करें, जीवन के कष्ट समाप्त होंगे. 
- आज का राशिफल- 
मेष राशि:- मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा. आज आपको सफलता मिल सकती है. आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. तनाव से दूर रहें. किसी पर भी अति विश्वास न करें. आज आपको धोखा मिल सकता है.

वृष राशि:- वृष राशि के जातकों के लिये आज का दिन मुश्किल भरा रहा सकता है. किसी से भी अपनी गुप्त बातें शेयर न करें. आज आपको सफलता मिल सकती है. प्रेम संबंधों में आज आपको धोखा मिल सकता है. आज आप किसी विवाद में फंस सकते हैं. आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है.

मिथुन राशि:- मिथुन राशि के जातक आज वाहन चलाते हुए सावधान रहें. आज आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. खर्चों पर नियंत्रण रखें. आज आपको परिवार का सहयोग मिलेगा. काम पर अध्यान दें. आज आपको सफलता मिल सकती है. गुस्से पर नियंत्रम रखें.

कर्क राशि:- कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद खास रहेगा. आज आपका किसी नजदीकी से विवाद हो सकता है. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. आज आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. आज आपकी मुलाकात किसी प्रभावशाली व्यक्ति से हो सकती है. आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है.

सिंह राशि:- सिंह राशि के जातकों के लिये आज का दिन मुश्किल भरा रह सकता है. आज आपका किसी नजदीकी से विवाद हो सकता है. आज आपको परिवार का सहयोग मिलेगा. सोच समझकर फैसला करें. किसी बड़े की सलाह लें.

कन्या राशि:- कन्या राशि के जातकों के लिये आज का दिन बेहद खास रहेगा. आज आपकी मुलाकात किसी प्रभावशाली व्यक्ति से हो सकती है. खर्च करते हुए बचें. आज आपके परिवार में किसी से विवाद हो सकते हैं. आज आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं. आज आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है.

तुला राशि:- तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आप किसी नजदीकी के साथ अच्छा समय बीत सकते हैं. परिवार में कोई खुश खबरी मिल सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सोच समझकर फैसला करें. आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है.

वृश्चिक राशि:- वृश्चिक राशि के जातक आज विरोधियों से सावधान रहें. आज आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. आज आप किसी विवाद में फंस सकते हैं. गुस्से पर नियंत्रण रखें. आज आपको सफलता मिल सकती है.

धनु राशि:- धनु राशि के जातकों के लिये आज का दिन मुश्किल भरा रह सकता है. आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. आज आपके प्रेम संबंध खराब हो सकता हैं. प्रोपर्टी के मामलों में सावधान रहें. आज आपको तनाव से मुक्ति मिल सकती है.

मकर राशि:- मकर राशि के जातकों के लिये आज का दिन मिला जुला रहेगा. आज आपकी मुलाकात किसी प्रभावशाली व्यक्ति से हो सकती है. काम पर ध्यान दें. किसी पर भी अति विश्वास न करें. आज आपको धोखा मिल सकता है. तनाव से दूर रहें.

कुम्भ राशि:- कुम्भ राशि के जातक आज किसी विवाद में फंस सकते हैं. आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. गुस्से पर नियंत्रण रखें. आज आप किसी का दिल दुखा सकते हैं.आज कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें. आज आपको चरित्र का हानि हो सकती है.

मीन राशि:- मीन राशि के जातकों के लिये आज का दिन चुनौती भरा रह सकता है. आज आपका किसी नजदीकी से विवाद हो सकता है. आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से विवाद हो सकता है.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
- बुधवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- लाभ                           पहला- उद्वेग
दूसरा- अमृत                          दूसरा- शुभ
तीसरा- काल                        तीसरा- अमृत
चौथा- शुभ                              चौथा- चर
पांचवां- रोग                          पांचवां- रोग
छठा- उद्वेग                            छठा- काल
सातवां- चर                          सातवां- लाभ
आठवां- लाभ                        आठवां- उद्वेग
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 
पंचांग  
बुधवार, 9 नवंबर 2022
मासिक कार्तिगाई
शक सम्वत1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते24
मास मार्गशीर्ष
दिन काल10:52:15
तिथि प्रतिपदा - 17:19:35 तक
नक्षत्र कृत्तिका - 27:09:33 तक
करण कौलव - 17:19:35 तक, तैतिल - 29:53:40 तक
पक्ष कृष्ण 
योग वरियान - 21:16:28 तक
सूर्योदय 06:38:38
सूर्यास्त 17:30:52
चन्द्र राशि मेष - 07:59:13 तक
चन्द्रोदय 18:03:59
चन्द्रास्त 07:16:59
ऋतु हेमंत
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
अग्निवास आकाश - 05:16 पी एम तक,पाताल
दिशा शूल उत्तर
नक्षत्र शूल पश्चिम - 03:09 ए एम, नवम्बर 10 से पूर्ण रात्रि तक
चन्द्र वास पूर्व - 07:59 ए एम तक
दक्षिण - 07:59 ए एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास दक्षिण-पश्चिम
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्.
सदावसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।।

भावार्थ...  https://www.youtube.com/watch?v=G4Hk3q5VVbw

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नर्मदा तटों पर गूजें छठ मईया के गीत, डूबते सूर्य को अध्र्य देकर 150 वेदियों में किया पूजन

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की गौमाता पूजन का वीडियो हुआ वायरल, जमकर हो रही सराहना

DIPAWALI: अमावस और स्थिर लग्न मे पूजन कर महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करें

दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त का महत्व एवं पूजन विधि -मंत्र

देश के प्रमुख शहरों में वृषभ लग्न में महालक्ष्मी पूजन का शुद्ध समय

Leave a Reply