अभिमनोजः क्या बागी और अग्निवीर हिमाचल में बीजेपी के सत्ता के सपनों में आग लगाएंगे?

अभिमनोजः क्या बागी और अग्निवीर हिमाचल में बीजेपी के सत्ता के सपनों में आग लगाएंगे?

प्रेषित समय :08:08:58 AM / Sun, Nov 13th, 2022

पल-पल इंडिया. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो चुका है!

अब बड़ा सवाल यह है कि- क्या सत्तारूढ़ बीजेपी अपनी सरकार बचा पाएगी?

वैसे तो कई मुद्दे बीजेपी की परेशानी का सबब बनें हैं, लेकिन.... अग्निवीर योजना से नाराज युवाओं और बीजेपी के बागियों से बीजेपी को तगड़ा सियासी झटका लग सकता है?

खबरों की मानें तो अग्निवीर योजना को लेकर युवा खासे नाराज हैं, हिमाचल के अनेक युवा फ़ौज में जाने का सपना देख रहे थे, लेकिन अग्निवीर योजना ने उनके जोश पर पानी फेर दिया है?

जाहिर है, यह नाराजगी चुनावी नतीजों में असर दिखाएगी!

यही नहीं, इस बार बीजेपी के बागी भी बीजेपी की सत्ता वापसी में बाधा बने हुए हैं.

बगावत की हालत यह है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे बड़े नेताओं के क्षेत्र में भी बगावत का असर है, प्रदेश में करीबन एक तिहाई सीटों पर बागी सत्ता का खेल बिगाड़ने के लिए मौजूद हैं?

देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी के बागी और अग्निवीर बीजेपी का कितना राजनीतिक नुकसान कर पाते हैं?

कमाल है! मुद्दे विरोध में, मतदाता समर्थन में.... भला है, बुरा है, जैसा भी है?
https://palpalindia.com/2022/10/05/Gujarat-Himachal-Abhimanoj-Voter-Opinion-Poll-Political-Election-Campaign-Congress-news-in-hindi.html

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: सबका सियासी हिसाब गड़बड़ा रहा है कि आप किसके वोट काटेगी?
https://www.palpalindia.com/2022/10/03/gujarat-assembly-election-2022-political-factor-AAP-activism-loss-vote-bank-BJP-or-congress-news-in-hindi.html

कमाल है! गुजरात में मोदी जी मात कैसे खा गए?
https://www.palpalindia.com/2022/10/02/gujarat-Himachal-Pradesh-Election-Opinion-Poll-Modi-ABP-News-and-C-Voter-Gaurav-Narendra-Bhai-Popularity-news-in-hindi.html

कभी आम को काटकर, कभी चूसकर खाएं!
https://www.palpalindia.com/2022/09/17/kla-sanskriti-Pradeep-ke-dohe-nehru-inflation-black-money-hindu-muslim-votes-politics-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः यदि सर्वे में कांटे की टक्कर है, तो बीजेपी के लिए सियासी कांटे कुछ ज्यादा ही हैं?

अभिमनोजः आदित्य ठाकरे ने क्यों कहा कि- वे डिप्टी सीएम होते तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया होता?

अभिमनोजः एमपी, राजस्थान और गुजरात में पीएम मोदी के मानगढ़ आने से कितना फायदा मिलेगा?

अभिमनोजः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बागी बात बिगाड़ेंगे या मान जाएंगे?

अभिमनोजः कहां तो डॉलर 40 रुपये करने के दावे थे और कहां नरेंद्र मोदी काल में 42 प्रतिशत गिर गया है रुपया?

Leave a Reply