पल-पल इंडिया. महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष की बेचैनी बढ़ती जा रही है, वजह?
जो निवेश महाराष्ट्र में आना था, वह दूसरे राज्यों में जा रहा है!
उल्लेखनीय है कि शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर टाटा-एयरबस प्रोजेक्ट के हाथ से जाने का आरोप लगाया है और कहा है कि- महाराष्ट्र उनके (शिंदे) विश्वासघात और अपवित्र महत्वाकांक्षा के कारण पिछड़ने लगा है?
खबरें हैं कि आदित्य ठाकरे ने कहा है कि- जब हम डबल इंजन सरकार के बारे में बात करते हैं तो महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के समय केंद्र के साथ हमारे डबल इंजन ने काफी अच्छा काम किया!
यही नहीं आदित्य ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर शब्दबाण चलाते हुए कहा कि- अगर वह (आदित्य ठाकरे) वर्तमान सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर होते तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया होता, क्योंकि अब फडणवीस की इमेज ही दांव पर लग गई है?
यही नहीं, ठाकरे ने उद्योग मंत्री उदय सामंत के इस्तीफे की मांग की, उनका कहना है कि- ऐसे समय में मैं नए सिरे से चुनाव का विकल्प चुनता!
आदित्य ठाकरे का कहना है कि- सुभाष देसाई अपने कार्यकाल के दौरान 6.6 लाख करोड़ रुपये का निवेश महाराष्ट्र में लाए, जबकि इस असंवैधानिक सरकार के सत्ता में आने के बाद एक इंजन फेल हो गया और जो निवेश महाराष्ट्र में आना था, वह दूसरे राज्यों में जा रहा है?
दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव करीब है और पीएम मोदी हर हाल में कामयाबी चाहते हैं, लिहाजा महाराष्ट्र में बीजेपी नेताओं और शिंदे सरकार की सियासी साख की परवाह किए बगैर महाराष्ट्र को आर्थिक झटके देनेवाले निर्णय कर रहे हैं?
अभिमनोजः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बागी बात बिगाड़ेंगे या मान जाएंगे?
अभिमनोजः पीके और नीतीश के बयानों से होना-जाना कुछ नहीं है, बस! सियासी मनोरंजन का मजा लें?
अभिमनोजः कांग्रेस में तो गांधी परिवार से बाहर का बन गया अध्यक्ष
Leave a Reply