पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों के लिए भाजपा ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों के लिए भाजपा ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

प्रेषित समय :13:31:41 PM / Tue, Nov 15th, 2022

दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से रघुराज सिंह शाक्य को टिकट दिया है.

वहीं मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में रघुराज सिंह शाक्य का मैनपुरी में सीधा मुकाबला डिंपल यादव से है. गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में रघुराज सिंह शाक्य ने शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था. हालांकि उन्हें अभी भी शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है.

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में दो और राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं. इनमें से राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर भाजपा ने अशोक कुमार पिंचा को टिकट दिया है. बिहार की कुरहानी विधानसभा सीट पर भाजपा ने केदार प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवारी सौंपी है. वहीं छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर ब्रह्मानंद नेताम भाजपा उम्मीदवार होंगे.

उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना और यहां भाजपा ने राजकुमारी सैनी को मौका दिया है. वहीं रामपुर में आकाश सक्सेना भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं. मुजफ्फरनगर दंगों से संबंधित एक मामले में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द हो गई थी, जिसके बाद ये सीट खाली थी. अब भाजपा की ओर से राजकुमारी सैनी इस सीट पर चुनाव लडऩे वाली हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इस सीट पर मुख्य मुकाबला आरएलडी और बीजेपी के बीच है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीएम केजरीवाल ने अन्ना की नाराजगी की वजह भाजपा को बताता, कहा हजारे भोले आदमी हैं

उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता और पूर्व विधायक को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई 2.9 साल की सजा

भाजपा कार्यालय के उद्घाटन पर बोले जेपी नड्डा- पीएम मोदी ने शुरू की देश में रिपोर्ट कार्ड की राजनीति

Bihar News: नीतीश कुमार के मंत्री बोले- जब तब भाजपा के साथ थे हम लोग गंगाजल के धुले थे

MCD Elections 2022: अरविंद केजरीवाल ने दी दिल्लीवासियों को दस गारंटी, भाजपा पर साधा निशाना

Leave a Reply