अहमदाबाद. सूरत से वापी के बीच नौकरीपेशा दैनिक यात्रियों ने अंचेली स्टेशन पर कोरोना से ही बंद लोकल ट्रेनों के हॉल्ट की मांग उठाई. उन्होंने इसके लिए ट्रेन नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए. नारे लिखे बोर्ड भी लगा दिए. उसके बाद पश्चिम रेलवे ने बताया गया कि मुंबई मंडल के अंचेली स्टेशन पर 7 जोड़ी ट्रेनों के स्टापेज बंद किए गए थे. इनमें से 5 जोड़ी ट्रेनों के स्टॉपेज पुन: बहाल कर दिए गए हैं.
इन ट्रेनों को दिए गए हॉल्ट
इनमें ट्रेन नंबर 69141/69142 संजान-सूरत मेमू, 59049/59050 वलसाड-वडोदरा, 19417//18 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद, 69151//52 वलसाड-सूरत और 19425/26 मुंबई सेंट्रल-नंदुरबार ट्रेनें शामिल हैं, जिन्हें अंचेली स्टेशन पर हॉल्ट दिए जा चुके हैं.
अभी भी 2 ट्रेनों के ही हॉल्ट बंद
रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 19001/2 विरार-सूरत और 19101//2 विरार-भरुच ट्रेनों की गति बढ़ाकर मेल-एक्सप्रेस किए जाने से इनके हॉल्ट तकनीकी कारणों से बंद किए गए हैं. दोनों ट्रेनों को वर्तमान में वेडछा और अमलसाड़ में भी स्टापेज दिए गए हैं, जो अंचेली से मात्र 3.5 किमी दूर है. साथ ही नवसारी स्टेशन पर हॉल्ट दिए हैं, जो अंचेली से मात्र 12 किमी दूर है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिसंबर में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो गुजरात का कच्छ आपके लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन
गुजरात चुनाव! नतीजें कुछ भी हों.... कॉलेज इलेक्शन का मजा लें? मैं खुश हूं, मेरे आंसुओं पे न जाना?
अभिमनोजः क्या गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकानेवाले होंगे? सर्वे के सवाल और जवाब बनें पहेली?
गुजरात: स्टार प्रचारकों में शामिल न किए जाने से नाराज शशि थरूर ने खुद को प्रचार अभियान से किया दूर
Leave a Reply