फिर उमड़ा पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का भारत प्रेम, जमकर की विदेश नीति की तारीफ

फिर उमड़ा पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का भारत प्रेम, जमकर की विदेश नीति की तारीफ

प्रेषित समय :09:01:11 AM / Sun, Nov 20th, 2022

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में जल्द चुनाव कराने की मांग को लेकर एक लॉन्ग मार्च का नेतृत्व कर रहे के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की है. इमरान खान ने वर्चुअल माध्यम से मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान एक ही साथ आजाद हुए थे, लेकिन इसकी विदेश नीति शुरू से ही दबाव मुक्त और स्वतंत्र बनी हुई है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध और पश्चिम देशों के दबाव के बावजूद भारत ने अपनी विदेश नीति को स्वतंत्र बनाए रखा है. 

इमरान खान अक्सर पाकिस्तान की शहबाज सरकार को घेरने के लिए भारत की तारीफ करते नजर आते हैं. रूस से तेल खरीदने के भारत के फैसले पर बोलते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ  के प्रमुख खान ने कहा कि मुझे भारत का उदाहरण लेना चाहिए. ये देश हमारे साथ ही स्वतंत्र हुआ था. लेकिन अब इसकी विदेश नीति देखिए. भारत एक दबाव मुक्त और स्वतंत्र विदेश नीति को अपनाए हुए है. वह अपने इस फैसले पर खड़ा हुआ है कि वे रूस से तेल खरीदना जारी रखेंगे.

उन्होंने भारत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यूक्रेन युद्ध के बीच पश्चिम देशों के दबाव के बावजूद भारत की मोदी सरकार अपने राष्ट्रीय हितों के अनुरूप रूस से तेल की खरीद करना जारी रखेगी. इमरान खान ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका क्वाड सहयोगी हैं, फिर भी भारत ने अपने नागरिकों के हित के लिए रूस से तेल खरीदने का फैसला किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़प में पाक सेना के जवानों के मारे जाने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराये एक पाकिस्तानी सहित दो आतंकवादी

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक के बीच दरार, तलाक तक पहुंची नौबत, पाकिस्तान मीडिया का दावा- दोनों अलग रह रहे

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, विभाजन स्वीकार करना है तो मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए

पाकिस्तान: इमरान खान के पैर में फंसे थे गोली के टुकड़े, ऑपरेशन डेढ़ घंटे चला, हड्डी कटी

Leave a Reply