Fifa Football World Cup 2022: कतर और इक्वाडोर के मैच के साथ शुरू हो रहा वर्ल्ड कप का महाकुम्भ

Fifa Football World Cup 2022: कतर और इक्वाडोर के मैच के साथ शुरू हो रहा वर्ल्ड कप का महाकुम्भ

प्रेषित समय :16:06:33 PM / Sun, Nov 20th, 2022

दोहा. फुटबॉल के दीवानों के इंतजार की घडिय़ां अब खत्म होने वाली हैं. रविवार 20 नवंबर को फीफा विश्व कप 2022 का आगाज मेजबान कतर और इक्वाडोर के मुकाबले के साथ हो जाएगा. कतर के लिए विश्व कप की मेजबानी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बढ़ाने और आधुनिकीकरण की ओर बढ़ने के प्रयास में उठाया गया कदम है. यह कतर के लिए राष्ट्रीय गौरव का क्षण है. लेकिन इस प्रतियोगिता में भाग ले रही कतर की टीम को अपनी सबसे बड़ी चुनौती से पार पाना होगा.

कतर ग्रुप ए में है जहां इक्वाडोर के अलावा सेनेगल और नीदरलैंड भी शामिल हैं. फुटबॉल विश्व कप के इतिहास में 2010 में दक्षिण अफ्रीका एकमात्र मेजबान देश है जो ग्रुप  चरण से आगे निकलने में विफल रहा है. ऐसे में कतर के सामने इस तरह की असफलता से बचने की चुनौती होगी. सेनेगल और नीदरलैंड की टीम काफी मजबूत मानी जाती है ऐसे में कतर के सामने रविवार को इक्वाडोर के खिलाफ जीत दर्ज करने का सर्वश्रेष्ठ मौका होगा.  कतर की टीम फीफा रैंकिंग में 50वें स्थान पर है, जबकि इक्वाडोर की रैंकिंग 44 है.

इस टूर्नामेंट के लिए कतर की टीम पिछले कई साल से तैयारी कर रही है. टीम ने इसके तहत जिसमें 2019 कोपा अमेरिका और 2021 कोनकाकैफ गोल्ड कप में शामिल होना शामिल है. इस दौरान टीम ने 2019 में एशियाई कप को जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केंद सरकार ने की राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा: खेल रत्न पुरस्कार शरत कमल को

T20 World Cup- श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने 65 रन से हराया, ग्लेन फिलिप्स ने खेली 104 रन की धमाकेदार पारी

हिमाचल में बागी ना बिगाड़ दें भाजपा का खेल, खुद नड्डा ने मोर्चा संभाला

Leave a Reply