दिल्ली. फीफा विश्व कप के 22वें सीजन का उद्घाटन मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से मात देकर इतिहास रच दिया है. फीफा विश्व कप का यह पहला सीजन है, जब किसी मेजबान टीम को उद्घाटन मैच में हार झेलनी पड़ी है. इस मैच में दोनों गोल इक्वाडोर के कप्तान एनर वेलेंसिया ने किए हैं. इस मुकाबले के बाद विश्व कप में उनके नाम कुल चार गोल हो चुके हैं.
वहीं कतर की टीम के लिए इस हार के बाद विश्व कप की आगे की राह मुश्किल हो गई है. उन्हें अब नीदरलैंड और सेनेगल के खिलाफ आगामी मैचों में लगातार जीत दर्ज करनी होगी. इस करारी शिकस्त के बाद मेजबान टीम टूर्नामेंट से बाहर नहीं होना चाहेगी. ऐसा 2010 में पहली बार हुआ था जब मेजबान साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. साउथ अफ्रीका ऐसा पहला मेजबान देश था जो विश्व कप में ग्रुप चरण मैचों के आगे जाने में कामयाब नहीं हो सका था.
वहीं इस हार के साथ ही कतर की टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. मेजबान टीम 25 नवंबर को सेनेगल के खिलाफ जीतकर टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद करेगी. विश्व कप में जीत के साथ शानदार शुरुआत करने वाली इक्वाडोर की टीम उसी दिन नीदरलैंड के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-FIFA World Cup : फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में पहली बार रैफरी की भूमिका में महिलाएं नजर आएंगी
BYJU'S का FIFA World Cup से पहले बड़ा ऐलान: फुटबॉल ऑइकन लियोनेल मेसी को बनाया अपना ब्रांड एम्बेसडर
इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान बीच मैदान में भड़की हिंसा, 174 की मौत, दर्जनों गंभीर घायल
फीफा ने तत्काल प्रभाव से भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया सस्पेंड
सर्बिया ने पुर्तगाल को हराया: स्पेन और क्रोएशिया के साथ फीफा वर्ल्ड कप में पहुंचा
Leave a Reply