संत समर्थ सद्गुरू रामलाल सियाग का 97वां अवतरण दिवस 24 नवम्बर को कोटा में धूमधाम से मनाया जायेगा

संत समर्थ सद्गुरू रामलाल सियाग का 97वां अवतरण दिवस 24 नवम्बर को कोटा में धूमधाम से मनाया जायेगा

प्रेषित समय :19:37:25 PM / Mon, Nov 21st, 2022

कोटा. अध्यात्म विज्ञान सतसंग केन्द्र जोधपुर के संस्थापक प्रवृत् िमार्गी संत समर्थ सद्गुरूदेव रामलाल सियाग का 97 वां अवतरण दिवस 24 नवम्बर गुरूवार को प्रात: 10:30 बजें से शाखा कोटा आश्रम में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. इसमें कोटा, बून्दी, बांरा, झालावाड़, रामगंजमंडी सहित हाडौती संभाग के हजारों साधक सम्मिलित होकर सामुहिक रूप से सिध्द योग संजीवनी मंत्र के मानसिक जप के साथ 15 मिनट का ध्यान करेगें.

अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र सियाग एवं प्रवक्ता राजेश गौत्तम ने बताया कि इस दिन कोटा आश्रम में कार्यक्रम का प्रारम्भ गुरूदेव रामलाल जी सियाग के चित्र की पूजा अर्जना से होगा उसके पश्चात उपस्थित श्रृ़़़द्धालू साधकों के समक्ष 30 जुलाई 2009 के दिक्षा प्रोग्राम की रिर्कोडिंग एलईडी टी.वी. पर प्रसारित की जायेगी. इस प्रोग्राम के माध्यम से नव आगंतुक साधकों को भी सिद्ध योग संजीवनी मंत्र की दीक्षा दी जायेगी.

सिद्ध योग साधना में 15 मिनट का मेडिटेशन सत्र सबसे महत्वपूर्ण होता है. जिसमें साधको को स्वत: ही महर्षि पांतजंली द्वारा प्रतिपादित योग मे वर्णित आसन, बन्ध, मुद्रायें एवं प्रणायाम होने लगते हैं. जिससे साधक के त्रिविधिक ताप शांत होने से जीवन की सभी समस्याओं का समाधान जैसे लाईलाज रोग जैसे कैंसर, एड्स आदि ठीक होने लग जाते हैं. इस साधना से मनुष्य शरीर में मूलाधार चक्र स्थित कुण्डलिनी जाग्रत होकर स्वत: ही बिमारी के अनुसार यौगिक मुवमेन्ट करवाती है. जिससे सभी प्रकार के शारीरिक, मानसिक रोगों एवं नशो से पूर्ण मुक्ति मिल जाती है.

इस अवसर पर कोटा आश्रम में भण्डारे का आयोजन भी रखा गया है. इसी प्रकार देश विदेश एवं जोधपुर मुख्यालय में भी संत रामलाल सियाग का अवतरंण दिवस धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. जोधपुर मुख्यालय में पूजा अर्चना संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र सियाग करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rajsthan News: कोटा में 5 बच्चों समेत 7 लोग नहर में डूबे, 4 के शव बरामद, बचाव कार्य जारी

कोटा और सोगरिया स्टेशन पर अब नहीं वसूले जायेंगे यात्रियों से ड्रॉप एंड गो के पैसे WCREU की मांग पर रेल प्रशासन का निर्णय

Rajasthan News: कोटा में कोचिंग पढ़ रहा छात्र मां के सामने 9वीं मंजिल से कूद कर की खुदकुशी, पढ़ाई का तनाव था

एक्टिंग से दूरी के चलते डिप्रेशन का शिकार हुई थीं डकोटा जॉनसन

WCREU का संघर्ष रंग लाया, इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर ट्रेन का वर्किंग दिल्ली तक कोटा के टिकट चैकिंग स्टाफ को मिला

Leave a Reply