कोटा और सोगरिया स्टेशन पर अब नहीं वसूले जायेंगे यात्रियों से ड्रॉप एंड गो के पैसे WCREU की मांग पर रेल प्रशासन का निर्णय

कोटा और सोगरिया स्टेशन पर अब नहीं वसूले जायेंगे यात्रियों से ड्रॉप एंड गो के पैसे WCREU की मांग पर रेल प्रशासन का निर्णय

प्रेषित समय :19:07:09 PM / Fri, Nov 11th, 2022

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा में प्लेटफार्म क्रमांक 1 व 4 एवं सोगरिया स्टेशन की तरफ साइकिल, मोटर साइकिल एवं कार पार्किंग संचालकों द्वारा रेल कर्मचारियों उनके परिजनों एवं आम यात्रियों से ड्रॉप एंड गो की राशि अब नहीं वसूली जाएगी.

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के सहा मंडल सचिव कॉम नरेश मालव ने बताया कि यूनियन के साथ दिनांक 02.11.2022 एवं 03.11.2022 को आयोजित वर्ष 2022 की द्वितीय पी.एन.एम में यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने मुद्दा उठाया था कि कोटा प्लेटफार्म नंबर 1 व 4 एवं सोगरिया स्टेशन की तरफ साइकिल, मोट रसाइकिल एवं कार पार्किंग संचालकों द्वारा रेल कर्मचारियों उनके परिजनों एवं आम यात्रियों से ड्रॉप एंड गो की राशि वसूल किये जाने सम्बन्धी शिकायत है, जबकि ड्रॉप एंड गो में प्रभार लिया जाना नियम विरुद्ध है. अत: इसे तुरंत रोका जाना चाहिये. रेल प्रशासन ने आज शुक्रवार को पत्र जारी कर स्टेशन प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि सभी सम्बंधित ठेकेदारों को लिखित सख्त हिदायत दी जाए कि इस प्रकार नियम विरुद्ध ड्रॉप एंड गो के शुल्क की वसूली ना की जाए, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी. यदि कोई शिकायत मिलती है तो इसका उचित निस्तारण आरपीएफ के सहयोग से किया जाना सुनिश्चित करें और अगर ठेकेदारों द्वारा इसकी अनुपालन नहीं किया जाए तो उनसे नियामुसार जुर्माना वसूल किया जायेगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Railway News: केन्द्र सरकार ने रेलवे में 10 जीएम की पोस्टिंग की, आरएन सुनकर ECR के महाप्रबंधक नियुक्त, यहां देखिए लिस्ट

एमपी में खनन माफिया की करतूत, विस्फोट से दो किमी तक उड़ गया रेलवे ट्रैक, हुआ 80 लाख का नुकसान

Rail News: रेलवे अस्पताल की अव्यवस्था की बलि चढ़ा लोको पायलट, मौत होने पर हंगामा, एमडी का घेराव, देखें वीडियो

Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर सरदार पटेल के जीवन को रेखांकित करती रेल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

पुलिस ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश: जम्मू रेलवे स्टेशन की पार्किंग से मिले 18 डेटोनेटर

Leave a Reply