कतर. फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार 22 नवम्बर को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. खिताब की दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को दुनिया की 49वें नंबर की टीम सऊदी अरब ने 2-1 से हरा दिया. इसके साथ ही अब ग्रुप-सी में अर्जेंटीना आखिरी पायदान पर पहुंच गई है.
सऊदी अरब ने दूसरे हाफ में आक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल किए. पहले 48वें मिनट में अल-शाहरानी ने गोल दागा. इसके बाद सलेम अल-दावसारी ने 53वें मिनट में गोल किया. अर्जेंटीना की ओर से लियोनल मेसी ने 10वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया था. इसके बाद उनकी टीम एक भी गोल नहीं कर पाई.
इस हार के साथ अर्जेंटीना का लगातार 36 मैचों में अपराजेय रहने का क्रम टूट गया. इस दौरान वह 25 मैच जीता था और 11 ड्रॉ खेले थे. अब अर्जेंटीना का मुकाबला 27 नवंबर को मेक्सिको और 30 दिसंबर को पोलैंड से होगा. सऊदी अरब की विश्व कप इतिहास में यह तीसरी जीत है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सऊदी अरब जाने वाले भारतीय यात्रियों को राहत, अब नहीं देना होगा पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट
सऊदी अरब: 17 साल की महिला टेनिस खिलाड़ी यारा अल-हकबानी ने बहरीन में जीता टूर्नामेंट
सऊदी अरब: शाही फरमान, क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान होंगे नए प्रधानमंत्री
सुकून की तलाश में सऊदी अरब के व्यक्ति ने कर ली 53 बार शादी
सऊदी अरब में एक महिला को ट्विटर यूज करने के आरोप में कोर्ट ने सुनाई 34 साल जेल की सजा
Leave a Reply