ऑकलैंड. न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को सात विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 306 रन बनाए. मेजबान टीम ने ये लक्ष्य 47.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लाथम ने नाबाद 145 रन बनाए और कप्तान विलियमसन ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लाथम ने नाबाद 145 रन बनाए और कप्तान विलियमसन ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली. लैथम ने अपनी नाबाद पारी में 104 गेंदों का सामना कर 19 चौके और पांच छक्के लगाए. विलियमसन ने 98 गेंदों का सामना किया और सात चौकों के अलावा एक छक्का मारा. साथ ही विलियमसन और लैथम की 221 रनों की साझेदारी न्यूजीलैंड की तरफ से भारत के खिलाफ अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीत भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. टीम के लिए इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 80 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए. कप्तान शिखर धवन ने 72 रनों की पारी खेली. वॉशिंगटन सुंदर ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में 37 रन की नाबाद आक्रामक पारी खेल टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फग्र्यूसन और टिम साउदी ने तीन-तीन विकेट लिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Cricket Match: भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 18 नवम्बर से, हार्दिक पांड्या के सामने बड़ी चुनौती
T20 World Cup: पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
T20 World Cup: बटलर-हेल्स की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया
भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान
Leave a Reply