जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई: ऋण पुस्तिका बनाने रिश्वत ले रहा था पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई: ऋण पुस्तिका बनाने रिश्वत ले रहा था पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

प्रेषित समय :20:00:04 PM / Fri, Nov 25th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिवनी. एमपी के सिवनी स्थित तहसील कार्यालय में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त की टीम ने पटवारी विपुल बरमैया को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. पटवारी विपुल बरमैया खसरे में नाम दर्ज करने व ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में आवेदक से रुपए ले रहा था.

इस संबंध में एसपी संजय साहू ने बताया कि संजय तिवारी उम्र 44 वर्ष निवासी कबीर वार्ड डूंडा जिला सिवनी की मां ने भैरोगंज स्थित जमीन संजय के नाम रजिस्टर्ड दानपत्र से की थी. जिसका ऑनलाइन खसरा व ऋण पुस्तिका बनाने के लिए संजय तिवारी ने आवेदन दिया. उक्त कार्य को करने के लिए पटवारी विपुल बरमैया ने रिश्वत की मांग की. जिसकी शिकायत संजय तिवारी ने जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की. आज संजय तिवारी तहसील कार्यालय पहुंचा और पटवारी विपुल बरमैया को 3 हजार रुपए की रिश्वत दी. पटवारी विपुल ने जैसे ही रुपए अपनी जेब में रखे तभी लोकायुक्त टीमए के इंस्पेक्टर कमलसिंह उईके, नरेश कुमार बेहरा, रंजीतसिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने दबिश देकर पटवारी विपुल बरमैया को रंगे हाथ पकड़ लिया. पटवारी विपुल बरमैया के रिश्वत लेते पकडऩे जाने की खबर से तहसील कार्यालय में हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते कार्यालय के कर्मचारियों की भीड़ लग गई, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर लोकायुक्त की टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने फेके रिश्वत के 8 हजार रुपए

RTO आफिस में जबलपुर लोकायुक्त टीम की छापामारी, 96 हजार रुपए रिश्वत लेते क्लर्क सहित 3 पकड़ाए

AAP विधायक पर 90 लाख की रिश्वत का आरोप, साले समेत तीन गिरफ्तार

UP News: सीएम योगी ने रिश्वत लेने के आरोपी डीएसपी को किया डिमोट, बनाया सब इंस्पेक्टर

ASSAM News: संयुक्त सचिव के घर से 49 लाख बरामद, 90 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए

Leave a Reply