कोलकाता. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में एक छात्रावास (हॉस्टल) के 10 छात्राओं को करंट लग गया है. जिससे 5 छात्राओं की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बताया जा रहा है कि बिजली का तार टूटा होने के कारण छात्र करंट की चपेट में आ गए. 5 छात्राओं को काकद्वीप सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हॉस्टल के अंदर कुछ दिनों से टूटा हुआ गिरा था, जिसमें करंट पास हो रहा था. जिसको हॉस्टल प्रशासन ने वक्त पर सही नहीं करवाया. इसी वायर में करंट आ रहा था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
इससे पहले यूपी के देवरिया से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यहां 10वीं के एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई थी. मृतक के पिता यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं और बाराबंकी के रहने वाले हैं. यह घटना सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदपलिया गांव की है. मृतक अमित कोचिंग की पढ़ाई कर लौट रहा था, तभी रास्ते में वह हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आ गया. तार में करंट आ रहा था. बिजली विभाग की लापरवाही से उसकी जान चली गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल में अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार, संगठन में युवकों की भर्ती में करता था मदद
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री के काफिले पर फेंके बम, TMC कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
पश्चिम बंगाल: ममता सरकार की कल्याणकारी योजना लक्ष्मी भंडार को मिला स्कॉच अवार्ड
Leave a Reply