गुजरात में भाजपा को लगा झटका: चार बार विधायक रहे नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

गुजरात में भाजपा को लगा झटका: चार बार विधायक रहे नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

प्रेषित समय :13:31:37 PM / Mon, Nov 28th, 2022

अहमदाबाद. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और चार बार के विधायक जय नारायण व्यास ने अपने बेटे के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया. गौरतलब है कि व्यास ने इस महीने की शुरुआत में भाजपा छोड़ दी थी, अब वो अपने बेटे समीर व्यास के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. 

जय नारायण व्यास ने भाजपा से इस्तीफा देते हुए कहा था कि कांग्रेस या आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए उनके विकल्प खुले हैं. व्यास और उनके बेटे समीर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत और केंद्रीय पर्यवेक्षक आलोक शर्मा भी मौजूद रहे.

जय नारायण व्यास लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए थे. उन्होंने पार्टी में कई उतार-चढ़ाव भी देखे. जब केशुभाई पटेल और नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब जय नारायण व्यास दोनों की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. वह लंबे समय से बीजेपी से नाराज चल रहे थे, क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः गुजरात में बीजेपी की जीत आदमी पार्टी के भरोसे है?

अभिमनोजः गुजरात में पांच प्रतिशत वोट बदल सकते हैं पचास प्रतिशत सीटों के नतीजे?

गुजरात में PM मोदी की सुरक्षा में हुई सेंधमारी, रैली में नो फ्लाइंग जोन में उड़ाया ड्रोन, तीन गिरफ्तार

क्या गुजरात चुनाव में इस बार इमोशन अत्याचार काम नहीं आएगा?

गुजरात के नतीजों पर निर्भर है राजस्थान और मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी का सियासी भविष्य!

Leave a Reply