पल-पल इंडिया. 1 दिसंबर 2022 को पहले चरण का मतदान हो रहा है, जब 19 जिलों की 89 सीटों के लिए सवा दो करोड़ से ज्यादा गुजरात के मतदाता गुरुवार से प्रदेश की सत्ता का भविष्य लिखना शुरू करेंगे!
वैसे तो नतीजों से ही पता चलेगा कि बीजेपी को फिर से सत्ता मिल पाएगी या बीजेपी की सत्ता से विदाई होगी, क्योंकि इस वक्त मुद्दों और सत्ता का समीकरण बेहद उलझा हुआ है.
लिहाजा, यह कहना बहुत मुश्किल है कि बीजेपी अपनी सत्ता बचाए रख पाएगी या नहीं?
पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी, वलसाड आदि हैं.
सियासी सयानों का मानना है कि यदि पहले की तरह मतदाताओं के मन में इमोशनल मुद्दे हावी रहे तो बीजेपी की वापसी संभव है, लेकिन महंगाई, बेरोजगारी जैसे असली मुद्दे असरदार रहे तो बीजेपी की सत्ता से विदाई हो सकती है.
बहरहाल, गुजरात की राजनीति में रावण की एंट्री भी हो गई है, इसलिए, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस इमोशनल मुद्दे का बीजेपी को फायदा मिलता है या नहीं?
रावण के मुद्दे पर जहां बीजेपी, कांग्रेस पर शब्दबाण चला रही है, वहीं कांग्रेस, बीजेपी को शूर्पणखा की याद दिला रही है!
पहले चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल वालों को शायद नतीजों की दिशा तो पता चल जाएगी, लेकिन इसका प्रसारण दूसरे चरण के मतदान के बाद ही हो पाएगा, अलबत्ता मीडिया के तेवर से यह संकेत मिलने शुरू हो जाएंगे कि सियासी हवाओं का रुख क्या है?
*लो.... मिल गया इमोशनल मुद्दा! लेकिन.... कायदे से राहुल गांधी भी तो गुजरात के बेटे हैं?
https://palpalindia.com/2022/11/29/gujarat-assembly-elections-bjp-emotional-issues-modi-gandhi-surname-rahul-gandhi-gujarat-son-news-in-hindi.html
लो.... मिल गया इमोशनल मुद्दा! लेकिन.... कायदे से राहुल गांधी भी तो गुजरात के बेटे हैं?
गुजरात में भाजपा को लगा झटका: चार बार विधायक रहे नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ
केजरीवाल का बड़ा दावा : इस बार लिखकर दे रहा हूं, गुजरात में आप की सरकार बनेगी
अभिमनोजः गुजरात में बीजेपी की जीत आदमी पार्टी के भरोसे है?
अभिमनोजः गुजरात में पांच प्रतिशत वोट बदल सकते हैं पचास प्रतिशत सीटों के नतीजे?
Leave a Reply