सोने के दाम में आया उछाल, चांदी के भाव भी बढ़े

सोने के दाम में आया उछाल, चांदी के भाव भी बढ़े

प्रेषित समय :18:32:33 PM / Thu, Dec 1st, 2022

दिल्ली. भारतीय सराफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला. आज सोने की कीमत में हुई वृद्धि के बाद 53,500 के स्तर से ऊपर पहुंच गया है. वहीं चांदी तेज उछाल के साथ 65 हजार के स्तर को भी पार कर गई है.

सोना आज 352 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 53,677 के स्तर पर पहुंच गया है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53325 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. वहीं चांदी में आज तेज उछाल देखने को मिला है और कीमतें 1447 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 65,003 रुपये के स्तर तक पहुंच गई.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी बढ़े हैं. आज के कारोबार में सोना बढ़त के साथ 1,778.6 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 22.25 डॉलर प्रति औंस पर है. बीते एक महीने में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. पहली नवंबर को सोना 50,913 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 59,265 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी. यानि एक महीने में सोना 2700 रुपये और चांदी 5700 रुपये से ज्यादा महंगी हो चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Gold Price: फीकी पड़ी सोने की चमक, चांदी के भाव भी गिरे

सोने में लौटी चमक, चांदी फिर गई 61 हजार के पार

नीचे आया सोने का भाव, चांदी भी हुई सस्ती

Jabalpur News: धन की वर्षा करने वाला ढोंगी तांत्रिक बाबा गिरफ्तार, 20 लाख के नकली नोट, सोने, चांदी के जेवर बरामद

सोने की कीमत में जोरदार गिरावट, रिकॉर्ड हाई से ₹5000 मिल रहा सस्ता

सोने की 550 परतों से स्वर्णमंडित हुईं बाबा केदारनाथ के गर्भगृह की दीवारें

Leave a Reply