हाईकोर्ट की थानाप्रभारी को फटकार, डायरी पेश करो, नहीं तो हाजिर होकर दो जबाव

हाईकोर्ट की थानाप्रभारी को फटकार, डायरी पेश करो, नहीं तो हाजिर होकर दो जबाव

प्रेषित समय :19:27:54 PM / Thu, Dec 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी हाईकोर्ट ने खुरई जिला सागर थानाप्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा है कि जल्द से जल्द केस डायरी पेश करो. नही तो हाजिर होकर जबाव दो. हाईकोर्ट जस्टिस दिनेश कुमार पालीवाल की सिंगल बैंच ने सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिए है.

सागर निवासी अंशुल सिंह परिहार की ओर से अधिवक्ता अशोक चक्रवर्ती व राहुल देशमुख ने पक्ष रखते हुए हाईकोर्ट को बताया कि राजनैतिक दबाव के चलते अंशुल पर फर्जी मामला दर्ज कर बंधक बनाए रखा गया. इस मामले में अजाक थाना खुरई की भूमिका भी जांच का विषय है. इससे पहले हाईकोर्ट ने केस डायरी पेश करने के लिए निर्देश दिए थे, फिर भी डायरी पेश नहीं की गई. जिसपर कोर्ट ने माना कि कहीं न कहीं पुलिस की भूमिका संदिग्ध है. हाईकोर्ट ने खुरई थानप्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर वे केस डायरी पेश नहीं करते है तो स्वयं आकर स्पष्टीकरण देने के लिए तैयार रहे. मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद तय की गई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के एमबीए स्टूडेंट से भोपाल में एक शादी समारोह में धुलवाए बर्तन, बिन बुलाए खाना खाने पहुंच गया

जबलपुर में बैंक कर्मी युवती के साथ सहकर्मी ने किया बलात्कार..!

Rail News- नागपुर मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन, जबलपुर मंडल से होकर चलेंगी

जबलपुर में लोडिंग वाहन के कुचलने से अधेड़ की मौत..!

जबलपुर जनसुनवाई: आवेदक अब लाइन लगाकर खड़े नहीं होगें, दिए गए टोकन, नम्बर आने तक कुर्सियां पर बैठने व्यवस्था

Leave a Reply