पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई आज नये स्वरूप में दिखाई दी. अभी तक कक्ष क्रमांक सात में होने वाली जनसुनवाई कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई . जनसुनवाई में आवेदकों को टोकन बांटे गये और नम्बर आने तक उनके बैठने के लिये कुर्सियों का इन्तजाम किया गया.
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देश पर की गई इन व्यवस्थाओं का सबसे महत्वपूर्ण पहलू पहली बार व्हीसी के जरिये ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों को जनसुनवाई से जोडऩा है. ताकि जरूरत पडऩे पर जनसुनवाई में दूरदराज से आये लोगों की समस्याओं पर सीधे इन अधिकारियों से जबाब तलब किया जा सके तथा उनके त्वरित निराकरण के लिये जरूरी दिशा-निर्देश दिये जा सकें. व्यवस्थाओं में हुये इन बदलाव से जनसुनवाई में शामिल हुए लोगों ने काफी राहत महसूस कर रहे हैं तथा उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने के लिये कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का आभार भी जताया है . प्राय: सभी लोगों ने नई व्यवस्था को आगे भी जारी रखने की अपेक्षा कलेक्टर से की है .
टोकन सिस्टम से कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में आवेदकों को लाइन में लगना नहीं पड़ रहा है . आवेदकों को उनका नम्बर आने पर पांच-पांच के समूह में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष पहुंच रहे हैं . यहां भी उनके बैठने के लिये कुर्सियां सुरक्षित की गई है . आवेदक अपनी समस्या अधिकारियों के सामने खड़े होकर नहीं बल्कि कुर्सी पर बैठकर बता रहे हैं . इसके लिये कलेक्टरए सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के बगल वाली कुर्सियां आवेदकों के लिये सुरक्षित रखी गई हैं . आवेदक सम्मान पूर्वक इन कुर्सियों पर बैठकर अपनी समस्या अधिकारियों को बता रहे हैं . जनसुनवाई में आये लोगों को अपने आवेदन की पावती देने की बेहतर व्यवस्था की गई है . सुनवाई के बाद लोगों से प्राप्त आवेदन को स्कैन कर उसकी ऑनलाइन प्रविष्टि की जा रही है और उन्हें पावती दी जा रही है . पावती में आवेदक को सबंधित अधिकारी के नाम पदनाम सहित मोबाइल नम्बर भी दर्ज किया जा रहा है . पावती में उस लिंक का उल्लेख भी किया गया है जिस पर आवेदक अपने आवेदन पर हुई कार्यवाही की अपडेट भी हासिल कर सकेंगे. व्यवस्थाओं में हुये बदलाव से जनसुनवाई में शामिल हुए लोगों ने भी काफी राहत महसूस की. लोगों ने उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने के लिये कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का आभार जताया तथा नई व्यवस्था को आगे भी जारी रखने की अपेक्षा उनसे की.
कुर्सी पर बैठकर अधिकारियों को बताई समस्याएं-
जनसुनवाई में आये आवेदकों को आज भी चाय और बिस्किट वितरित किये गये . एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी रहा कि आवेदकों के लिये मार्गदर्शन कक्ष में लगाई गई कुर्सियों के साथ ही कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भी उनके बैठने की सम्मानजनक व्यवस्था की गई थी . आवेदक अपनी समस्या अधिकारियों के सामने खड़े होकर नहीं बल्कि कुर्सी पर बैठकर बता रहे थे . इसके लिये कलेक्टरए सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर सहित सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के बगल वाली कुर्सियां आवेदकों के लिये सुरक्षित की गई थीं . कलेक्टर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने आवेदकों को सम्मान पूर्वक इन कुर्सियों पर बैठाकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-काशी-तमिल संगमम की चौथी ट्रेन के यात्रियों का जबलपुर में हुआ भव्य स्वागत
जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई: ऋण पुस्तिका बनाने रिश्वत ले रहा था पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार
Jabalpur Accident: रीवा से जबलपुर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 9 यात्री गंभीर
जबलपुर रेलवे स्टेशन को मिला ईट राइट का दर्जा, यात्रियों को मिलेगा गुणवत्ता भोजन की गारंटी
काशी-तमिल संगमम की तीसरी ट्रेन का जबलपुर में भव्य स्वागत, यात्री हुए खुश
Leave a Reply