जबलपुर में एसपी आफिस को स्वच्छता सर्वेक्षण में मिला द्वितीय स्थान

जबलपुर में एसपी आफिस को स्वच्छता सर्वेक्षण में मिला द्वितीय स्थान

प्रेषित समय :21:51:39 PM / Thu, Dec 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय को द्वितीय स्थान मिला है. इस मौके पर मानस भवन में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे डीएसपी तुषारसिंह को महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू, नगरनिगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया.

बताया गया है कि  स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023 में लगे सफाई योद्धाओं, सफाई संरक्षकों, स्व सहायता समूह के प्रतिनिधियों आदि के साथ साथ स्वच्छता मित्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज मानस भवन के प्रेक्षागृह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता सैनिकों, स्वच्छता मित्रों, संस्था के प्रभारियों नागरिक समूह, स्व सहायता समूह, एनजीओ, रहवासी संघ मार्केट, स्वच्छ इनोवेशन के प्रतिनिधियों सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेशानुसार कार्यालय परिसर की नियमित प्रतिदिन साफ सफाई रक्षित निरीक्षक, डीएसपी मुख्यालय तुषार सिंह के निर्देशन में सफाई कर्मियों द्वारा करायी जाती है. समय समय पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा स्वयं भी औचक साफ सफाई का निरीक्षण किया जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के एमबीए स्टूडेंट से भोपाल में एक शादी समारोह में धुलवाए बर्तन, बिन बुलाए खाना खाने पहुंच गया

जबलपुर में बैंक कर्मी युवती के साथ सहकर्मी ने किया बलात्कार..!

Rail News- नागपुर मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन, जबलपुर मंडल से होकर चलेंगी

जबलपुर में लोडिंग वाहन के कुचलने से अधेड़ की मौत..!

जबलपुर जनसुनवाई: आवेदक अब लाइन लगाकर खड़े नहीं होगें, दिए गए टोकन, नम्बर आने तक कुर्सियां पर बैठने व्यवस्था

Leave a Reply