रितेश और जेनेलिया पर करोड़ों के लोन में गड़बड़ी का आरोप, सरकार ने दिये जांच के आदेश

रितेश और जेनेलिया पर करोड़ों के लोन में गड़बड़ी का आरोप, सरकार ने दिये जांच के आदेश

प्रेषित समय :16:37:40 PM / Fri, Dec 2nd, 2022

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख पर बैंक से लिए लोन पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा है, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जानकारी के अनुसार लातूर में रितेश-जेनेलिया की कृषि-प्रसंस्करण कंपनी के लिए 116 करोड़ रुपये का कर्ज देने में सहकारी बैंकों की ओर से गड़बड़ी किए जाने के आरोप के बाद इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. पिछले महीने लातूर जिले के भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि पिछली महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान कृषि-प्रसंस्करण कंपनी देश एग्रो प्राइवेट लिमिटेड को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम का प्लॉट उनके गृह नगर लातूर में मिला था.

इस मामले में महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री अतुल सावे ने कहा है कि राज्य के भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया था कि कंपनी ने 4 अक्टूबर, 2021 को पंढरपुर शहरी सहकारी बैंक से कर्ज के लिए आवेदन किया था और बैंक ने 27 अक्टूबर को 4 करोड़ रुपये के कजज़् को मंजूरी दे दी थी. कंपनी ने लातूर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से कर्ज के लिए आवेदन किया था और बैंक से 61 करोड़ रुपये का कर्ज 27 अक्टूबर को मंजूर किया गया था. बैंक से एक और 55 करोड़ रुपये का कर्ज भी 25 जुलाई, 2022 को मंजूर किया गया था. आरोप लगाया गया है कि बैंकों से जरूरी मानको का पालन किए बिना ही रितेश देशमुख की कंपनी को फंडिंग की मंजूरी दी गई है.

सहकारिता मंत्री सावे ने कहा कि भाजपा के लातूर जिला अध्यक्ष गुरुनाथ मागे ने इस मुद्दे को उठाने के लिए एक पत्र लिखा था. मुझे एमआईडीसी के बारे में कुछ भी पता नहीं है, लेकिन मैंने यह पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है कि क्या इसमें बैंक की ओर से कोई गड़बड़ी की गई थी. मंत्री ने कहा कि उप जिला रजिस्ट्रार फंडिंग की जांच करेंगे और ये पता करेंगे कि कर्ज लेने के लिए जरूरी पर्याप्त सिक्योरिटी सुनिश्चित की गई थी या नहीं. जांच में इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि कहीं कोई अवैध काम तो नहीं हुआ है. गौरतलब है कि रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिवंगत विलासराव देशमुख के पुत्र हैं. उनके बड़े भाई अमित एमवीए सरकार में मंत्री थे और उनके छोटे भाई भी लातूर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले, 77 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

केजरीवाल का केंद्र पर हमला, बोले- ईडी, सीबीआई फिल्म कंपनियां बनी, बॉलीवुड से ज्यादा अच्छी कहानियां यहां लिखी जाती हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा का कनाडा में कार एक्सीडेंट, बेटी हॉस्पिटल में एडमिट

फिल्मसिटी कॉलिंग.... बॉलीवुड में टैलेंट के लिए अभिनव अवसर!

'बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड' पर शेफाली शाह बोलीं- 'ये एनर्जी की बर्बादी है

'शमशेरा' हुई बुरी तरह ट्रोल, लोगे बोले- बॉलीवुड ने फिर की हिंदुओं की भावनाएं आहत

जेनिफर विंगेट अब करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, कार्तिक आर्यन के साथ करेंगी स्क्रीन शेयर

Leave a Reply