धनबाद मण्डल में कार्य के चलते शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ों का मार्ग 7 से 22 दिसंबर तक परिवर्तित

धनबाद मण्डल में कार्य के चलते शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ों का मार्ग 7 से 22 दिसंबर तक परिवर्तित

प्रेषित समय :19:08:39 PM / Mon, Dec 5th, 2022

जबलपुर. पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मण्डल में गढ़वा रोड जंक्शन/तोलरा और रजहरा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.

पमरे मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दिनांक 07.12.2022 से 22.12.2022 की अवधि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी साऊथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-धनबाद स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी. अर्थात शक्ति पुंज एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में इस अवधि में सिंगरौली, चोपन, गढ़वा रोड जंक्शन, बरकाकाना, चंद्रपुरा जंक्शन, कतरासगढ़ स्टेशन नहीं जाएगी.

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News- भुसावल मंडल में मेगा ब्लाक, जबलपुर की यह ट्रेनें रद्द रहेगी, कुछ ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

एमपी के जबलपुर में ठंड से पटवारी की मौत..!

जबलपुर में फेरी लगाकर नशीले इंजेक्शन बेच रहा युवक गिरफ्तार

Leave a Reply