दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट रही. आज कारोबार में सेंसेक्स जहां 850 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है तो निफ्टी भी 18450 अंकों के स्तर के नीचे आ गया. शेयर बाजार की इस गिरावट में आज निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए. वहीं 14 दिसंबर को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,91,25,007.45 करोड़ था, जबकि आज गुरूवार को यह 2,88,88,136.52 करोड़ पर बंद हुआ.
आज कारोबार में निफ्टी पर आईटी शेयरों में जोरदार बिकवाली रही है और ये 2 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुआ. वहीं बैंक इंडेक्स में भी 1.5 प्रतिशत गिरावट रही. बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी 1 प्रतिशत से ज्यादा टूटे हैं. इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा सहित अन्य इंडेक्स में भी गिरावट रही.
कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स में 879 अंकों की गिरावट रही और यह 61799 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 245 अंक टूटकर 18415 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. आज कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, वहीं सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान और 3 शेयर हरे निशान में बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में खरीदारी के चलते सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी, निफ्टी भी उछला
बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार: 450 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट
गिरावट से उबरे शेयर बाजार, सेंसेक्स में 160 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी उछला
शेयर बाजार में गिरावट: 350 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया नीचे
Leave a Reply