Stock Market: शेयर बाजार में जबरदस्त कारोबार, सेंसेक्स 402 अंक, चढ़ा, निफ्टी में 110 प्वाइंट्स की तेजी

Stock Market: शेयर बाजार में जबरदस्त कारोबार, सेंसेक्स 402 अंक, चढ़ा, निफ्टी में 110 प्वाइंट्स की तेजी

प्रेषित समय :17:12:29 PM / Tue, Dec 13th, 2022

नई दिल्ली. सूचना प्रौद्योगिकी और पीएसयू बैंकिंग शेयरों की भारतीय बाजार में मांग बढ़ने से मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक में तेजी देखी गई. 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 402.73 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 62,533.30 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 110.80 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 18,608.00 पर बंद हुआ. आज लगभग 1860 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1561 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 4 फीसदी और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा, जबकि रियल्टी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखी गई है. बता दें कि मंगलवार की सुबह बीएसई सेंसेक्स 115.85 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 62,246.42 पर खुला था, जबकि एनएसई निफ्टी 23.45 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 18,520.60 पर था.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस निफ्टी में शीर्ष पर रहे, जबकि लूजर्स लिस्ट में अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, यूपीएल और नेस्ले इंडिया शामिल थे. नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, मारुति और टाइटन प्रमुख फिसड्डी रहे. एशिया में कहीं और टोक्यो और हांगकांग में इक्विटी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुए, जबकि शंघाई और सियोल निचले स्तर पर बंद हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: सरकारी स्कूल में शराब का कारोबार चलवाती थी प्रधानाध्यापिका, बिस्तर का भी इंतजाम

शातिरों ने उड़ा लिया ट्रेन की एसी बोगी में सफर कर रहे कारोबारी का एक करोड़ का सोना

Jabalpur News: ट्रांसपोर्ट कारोबारी बबलू अग्रवाल पर बलात्कार का मामला दर्ज, मकान न टूटने का झांसा देकर करता रहा शोषण

Jabalpur News: अवैध कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 25275 लीटर लाहन नष्ट, 5400 लीटर शराब, 26 किलो गांजा जब्त, 1107 गिरफ्तार

Jabalpur News: नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 55 गिरफ्तार

Leave a Reply