नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह दो बसों के आपस में टकरा जाने से हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो बसों की टक्कर हो गई.
ग्रेटर नोएडा पुलिस के अनुसार ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो बसों के बीच टक्कर की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव शुरू किया. हादसे में अभी तक तीन लोगों के मरने की सूचना है, जबकि कई अन्य घायल हैं. घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख व्यक्त किया. साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाने के निर्देश दिए. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने डीएम और पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के कानपुर में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग में झुलसे 3 मजदूरों की मौत, पांच गंभीर
Rajsthan News: गाजर का हलवा खाते ही 8 लोग हुए बेहोश, यूपी से धार्मिक टूर पर आई थी फैमिली
Haryana: नाबालिग साली के साथ फुर्र हुआ यूपी का जीजा, पत्नी की सदमे से मौत
यूपी के इन 10 गांवों में मक्खियों से टूट रहे हैं रिश्ते, कुंवारे बैठे हैं लड़के, यह है पूरा मामला
यूपी के हरदोई में दरोगा सहित 6 पुलिस वालों पर दर्ज हुई एफआईआर, रिपोर्ट बदलने का आरोप
Leave a Reply