MRS WORLD 2022 बनीं सरगम कौशल, 21 साल बाद भारत को मिला ताज

MRS WORLD 2022 बनीं सरगम कौशल, 21 साल बाद भारत को मिला ताज

प्रेषित समय :21:01:12 PM / Sun, Dec 18th, 2022

नई दिल्ली. सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में दुनियाभर के 63 देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था, जिनमें से सरगम कौशल ने जीत हासिल की है. भारत के पास मिसेज वर्ल्ड का ताज पूरे 21 सालों बाद वापस आया है. सरगम कौशल से पहले 21 साल पहले 2001 में डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने ये खिताब जीता था.

मिसेज इंडिया पेजेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने इसकी अनाउंसमेंट की है. यहां क्राउनिंग मोमेंट की एक झलक शेयर करते हुए लिखा गया है, लंबा इंतजार अब खत्म हुआ. 21 सालों बाद हमारे पास ये क्राउन वापस आ चुका है.

कौन हैं सरगम कौशल

32 साल की सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं, उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन की है. सरगम विशाखापट्टनम में बतौर टीचर भी काम कर चुकी हैं. सरगम ने 2018 में शादी की थी, उनके पति इंडियन नेवी में हैं.

2001 में आखिरी बार भारत ने जीता था ये क्राउन

डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने 21 साल पहले यानी 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब हासिल किया था. अदिति ये क्राउन जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं. अदिति एक एक्ट्रेस भी हैं, उन्होंने भेजा फ्राई, दे दना दन, स्माइल प्लीज जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 2022 के पेजेंट में अदिति ज्यूरी मेंबर में शामिल हुई थीं.

बता दें कि मिसेज वर्ल्ड दुनिया का पहला ऐसा ब्यूटी पेजेंट है, जिसे शादीशुदा महिलाओं के लिए बनाया गया है. इसकी शुरुआत साल 1984 में हुई थी. पहले इसका नाम मिसेज अमेरिका था, जिसे बाद में मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड कर दिया गया था. साल 1988 में इसका नाम मिसेज वर्ल्ड पड़ा. पहला मिसेज वर्ल्ड खिताब जीतने वालीं महिला श्रीलंका की रोजी सेनायायाके थीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में एमसीडी के स्कूल की शिक्षिका ने की छात्रा की बेरहमी से पिटाई, पहली मंजिल से फेंका नीचे

दिल्ली में एमसीडी के स्कूल की शिक्षिका ने की छात्रा की बेरहमी से पिटाई, पहली मंजिल से फेंका नीचे

6 जनवरी को चुने जाएंगे दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर, एलजी ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

श्रद्धा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता, महरौली में मिली हड्डियों का डीएनए हुआ मैच

बंगाल की सीएम ममता का बड़ा केन्द्र पर आरोप- दिल्ली से चलती है मेघालय और असम की सरकार

सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान: दिल्ली में 1 जनवरी से मुफ्त होंगे 450 तरह के मेडिकल टेस्ट

Leave a Reply