श्री त्रिपुरा सुंदरी पंचांग कन्या हेतवी त्रिवेदी ने लोकार्पित किया

श्री त्रिपुरा सुंदरी पंचांग कन्या हेतवी त्रिवेदी ने लोकार्पित किया

प्रेषित समय :22:04:14 PM / Mon, Dec 19th, 2022

श्री त्रिपुरा सुंदरी (327001). देश के प्रमुख शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी क्षेत्र के लिए कन्या हेतवी त्रिवेदी ने श्री त्रिपुरा सुंदरी पंचांग लोकार्पित किया.
इस पंचांग में श्री त्रिपुरा सुंदरी क्षेत्र के लिए तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण आदि की जानकारी के साथ-साथ चौघड़िया समय और धर्म-कर्म समाचारों की जानकारी नियमितरूप से दी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष बांसवाड़ा में नवरात्रि के पहले दिन नव दिवसीय गरबा रास के लिए कन्या हेतवी त्रिवेदी ने ही ज्योतिकलश चौक पर स्थापित किया था. सनातन धर्म में कन्याओं के सम्मान और भागीदारी का विशेष महत्व है, शुभ कार्यों में कन्याओं को सम्मान दिया जाता है, उनकी पूजा भी की जाती है.
* नवरात्रि के दौरान तो कन्या पूजन का विशेष महत्व है.
* कई श्रद्धालु पहले ही दिन से प्रतिदिन कन्या पूजन करते हैं तो ज्यादातर सप्तमी तिथि से दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन तक कन्या पूजन करते हैं.
* इन कन्याओं को नौ देवी का स्वरूप मानकर इनका स्वागत किया जाता है, पूजा की जाती है और भोजन कराया जाता है जिससे देवी दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को सुख, समृद्धि और सफलता का वरदान प्रदान करती हैं.
* कन्या पूजन अपनी श्रद्धा और स्थानीय मान्यताओं के अनुसार करें, मन से की गई पूजा देवी सहर्ष स्वीकार करती है.
* इन कन्याओं को स्वच्छ जगह बिठाकर सभी के पैरों को अपने हाथों से धोना चाहिए और पैर छूकर शुभाशीष लेना चाहिए.
* इसके बाद उनके माथे पर तिलक लगाना चाहिए.
* देवी दुर्गा का ध्यान करके इन्हें देवी स्वरूप मानकर ससम्मान भोजन कराना चाहिए.
* भोजन के बाद कन्याओं को यथाशक्ति दक्षिणा, उपहार आदि प्रदान करके उनके पैर छूकर शुभाशीष लेना चाहिए.
* कन्याओं की संख्या कम-से-कम 9 तो होनी ही चाहिए और एक बालक भी होना चाहिए, जिसे हनुमान स्वरूप माना जाता है.
* यदि 9 से ज्यादा कन्याएं  है तो भी अच्छा है.
* दो वर्ष की कन्या के पूजन से दुख-दरिद्रता दूर होती है.
* तीन वर्ष की कन्या पूजन से धन-धान्य की वृद्धि होती है.
* चार वर्ष की कन्या की पूजा से परिवार का कल्याण होता है.
* पांच वर्ष की कन्या को पूजने से व्यक्ति रोगमुक्त हो जाता है.
* छह वर्ष की कन्या की पूजा से जय-विजय और राजयोग प्राप्त होता है.
* सात वर्ष की कन्या का पूजन करने से ऐश्वर्य प्राप्त होता है.
* आठ वर्ष की कन्या का पूजन करने से विवाद में विजय प्राप्त होती है.
* नौ वर्ष की कन्या का पूजन करने से शत्रु-नाश होता है, तो असंभव कार्य संभव होते हैं.
* दस वर्ष की कन्या-पूजा तमाम मनोकामनाएं पूरी करती है.
https://palpalindia.com/2022/09/27/-Rajasthan-Navratri-Tripura-Sundari-Hetavi-Trivedi-Jyotikalash-worship-of-Goddess-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

त्रिपुरा सुंदरी में हेतवी त्रिवेदी ने ज्योतिकलश गरबा चौक पर स्थापित किया, नवरात्रि में देवी का प्रत्यक्ष पूजन है- कन्या पूजन!

बांसवाड़ा दैनिक न्यूज लेटर डॉ आरके मालोत ने जारी किया, कहा- बांसवाड़ावासियों के लिए उपयोगी साबित होगा!

कुशलबाग स्कूल, बांसवाड़ा में पढ़े हैं, पीएम मोदी के सबसे प्रमुख सियासी सारथी हिरेन जोशी, जिन पर स्वामी ने निशाना साधा है?

प्रधानमंत्री केंद्र से शत-प्रतिशत धनराशि दिलवा कर डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल लाईन परियोजना को पुनः शुरू करवाएँ!

दैनिक भास्कर, बांसवाड़ा के संपादक रहे अनुज खरे आजतक में....

सुभाष मेहता ने शुरू किया- बांसवाड़ा न्यूज चैनल!

Leave a Reply