Accident: बस की टक्कर लगते ही पिकअप वाहन से उछलकर दूर गिरे स्कूली बच्चे, 2 की मौत, 16 घायल

Accident: बस की टक्कर लगते ही पिकअप वाहन से उछलकर दूर गिरे स्कूली बच्चे, 2 की मौत, 16 घायल

प्रेषित समय :20:05:54 PM / Tue, Dec 20th, 2022

पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित पटयारी गांव मोड़ पर यात्री बस  ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी. बस की टक्कर लगते ही पिकअप में सवार स्कूली बच्चे उछलकर दूर जा गिरे. हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं 16 बच्चों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए रीवा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चार बच्चों की हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर किया गया. हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंच गए थे. घटना घने क ोहरे के कारण होना बताई जा रही है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार रीवा के डभौरा से स्कूल के बच्चों को बिठाकर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 17 जी 2472 का चालक जवा स्थित ग्रीन वल्र्ड स्कूल के लिए रामबाग के रास्ते रवाना हुआ. जब वह ग्राम पटयारी मोड़ से आगे बढ़ा इस दौरान जवा से यात्रियों को लेकर आ रही बस के चालक ने टक्कर मार दी. बस की टक्कर लगते ही पिकअप वाहन में सवार स्कूली बच्चे उछलकर गिरे, कुछ पिकअप में ही फंसे रह गए. बस व पिकअप वाहन में भिडं़त होते देख आसपास से गुजर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई. वहीं गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने पुलिस अधिकारियों को खबर देते हुए घायल बच्चों को बाहर निकाला. खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन व कलेक्टर मनोज पुष्प  सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए. हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरी बच्ची ने रीवा मेडिकल अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. हादसे में करीब 14 बच्चों के शरीर पर चोटें आई. जिन्हे जवा स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चार बच्चों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि घने कोहरे के कारण हादसा हुआ है. हादसे के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से भाग निकला.

दुर्घटना में इन बच्चियों की हुई मौत-
-संस्कृति पिता मनीष सिंह उम्र 6 वर्ष निवासी खाझा
-नव्या पिता कुलदीप सिंह 11 वर्ष निवासी रिमारी
इन बच्चों को रीवा मेडिकल कालेज रेफर किया-
-दीक्षा पिता रावेन्द्रसिंह उम्र 8 वर्ष निवासी खाझा
-आयुषी पिता अनिलसिंह 9 वर्ष
-लक्ष्य पिता कुलदीप सिंह 9 वर्ष निवासी रिमारी
-कुलदीप पिता अजीत सिंह 9 वर्ष निवासी खाझा
जवा के शासकीय अस्पताल में भरती बच्चे-
-साहिल पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 11 वर्ष निवासी खाझा
-श्रुति उर्फ खुशी पिता अरिकेन्द्रसिंह निवासी खाझा
-साहिल पिता सुरेश सिंह 11 वर्ष निवासी खाझा
-कृष पिता जितेन्द्र सिंह 11 वर्ष निवासी खाझा
-सागर पिता श्रीकांत पांडेय 12 वर्ष निवासी अमनैता
-रुचिसिंह पिता उमेश सिंह बघेल 15 वर्ष निवासी खाझा
-भूमिका सिंह पिता कुलदीपसिंह 13 वर्ष निवासी रिमारी
-वंशसिंह पिता चंदेलसिंह 8 वर्ष निवासी खाझा
-हर्ष पिता हरिवंश विश्वकर्मा 7 वर्ष निवासी खाझा
-प्रमेश पिता पवन कुमार कोल 8 वर्ष निवासी चंपाराढ़
-प्रतिक्षा पिता पवन कुमार कोल 5 वर्ष निवासी चंपाराढ़
-अंजलीसिंह पिता मतगेंद्र सिंह उम्र 10 वर्ष निवासी खाझा

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान: दिल्ली में 1 जनवरी से मुफ्त होंगे 450 तरह के मेडिकल टेस्ट

MP News: रीवा में सात सड़क परियोजनाओं का नितिन गडकरी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

Jabalpur: भेड़ाघाट की संगमरमरीवादियों में शाहरूख खान की मूवी की शूटिंग डमी हीरो के साथ शुरू

MP Crime - रीवा में चाचा ने 7 व 15 माह की दुधमुंही से किया रेप, मां ने किया विरोध तो पीटा, गिरफ्तार

Rail News: जबलपुर से पुणे, रीवा-मुंबई ट्रेन के फेरों में विस्तार, अब इस तारीख तक चलेगी

Leave a Reply