जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से पुणे तथा रीवा से मुम्बई व्हाया जबलरपुर-इटारसी जाने वाले यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर से पुणे के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल 02132 /31 के फेरो में वृद्धि कर इसे तीन महीनों तक विस्तारित कर दिया है.
इस सम्बंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबन्धक श्री विश्व रंजन ने बताया कि उक्त गाड़ी जिसे पूर्व में 25 दिसम्बर 2022 तक चलाना सुनिश्चित किया था, उसे अब विस्तारित करके 26 मार्च 2023 तक चलाया जाएगा तथा वापसी में यह गाड़ी 27 मार्च 2023 तक पूना से चलेगी. जबलपुर से प्रत्येक रविवार को चलने वाली उक्त गाड़ी के समय अवधी में विस्तार होने से रेल यात्रियों को जबलपुर से पूना के बीच आने जाने कि सुविधा बरकरार रहेगी.
उन्होंने बताया कि इसी तरह रीवा से चलकर सतना, जबलपुर होकर मुंबई जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नंबर-02187/88 की अवधि भी 29 दिसम्बर 2022 से विस्तारित करते हुए 30 मार्च 2023 तक चलाया जायेगा. इस गाड़ी के फेरों में विस्तार होने से रीवा और जबलपुर के यात्रियों को मुंबई के लिए इस ट्रेन की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने किया WCR के पहले शतायु रेलकर्मी का सम्मान
रेलवे को परिचालन संबंधी दिक्कतों के चलते आज कैंसिल हुईं 167 ट्रेनें
जबलपुर रेलवे स्टेशन को मिला ईट राइट का दर्जा, यात्रियों को मिलेगा गुणवत्ता भोजन की गारंटी
झारखंड में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर बड़ा नक्सली हमला, दर्जनों वाहन में लगाई आग
Leave a Reply