हिमाचल के लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके, 2.6 रिएक्टर स्केल मापी गई तीव्रता, घरों से बाहर निकले लोग

हिमाचल के लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके, 2.6 रिएक्टर स्केल मापी गई तीव्रता, घरों से बाहर निकले लोग

प्रेषित समय :17:42:37 PM / Wed, Dec 21st, 2022

शिमला. हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 2.6 रिएक्टर स्केल मापी गई है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. हालांकि भूकंप से कोई जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है.

खबरों के मुताबिक बुधवार दोपहर 2.25 बजे लाहौल-स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान अधिकतर लोग अपने-अपने कामकाज में जुटे हुए थे. लेकिन जो लोग अपने घरों में मौजूद थे, उन्होंने भूकंप के झटकों को ठीक से महसूस किया है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए.

5 किलोमीटर नीचे रहा सेंटर

लिहाजा प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में लग रहे भूकंप के झटके से लोग भी दहशत में हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बुधवार को दोपहर बाद 2.25 पर जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर और रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एसीसी-अंबुजा को हिमाचल सरकार ने दिया झटका, दोनों कंपनियों से ऑर्डर वापस लेकर सीएम ने अल्ट्राटेक को दिलवाए

राजस्थान में हिमाचल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस और पिकअप वाहन की टक्कर में दो की मौत, कई घायल

पल-पल इंडिया ने कहा था- प्रियंका गांधी की कामयाबी की कहानी 2022 से ही शुरू हो जाएगी, हिमाचल से शुरू हुआ सफल सियासी सफर!

हिमाचल: विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप, गैर जमानती वारंट जारी

कार्यभार संभालते ही एक्शन में आए हिमाचल के सीएम सुक्खू, सभी लंबित टेंडर किए रद्द

Leave a Reply