शेयर बाजार में मजबूती का रुख: निवेशकों की खरीदारी से उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

शेयर बाजार में मजबूती का रुख: निवेशकों की खरीदारी से उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

प्रेषित समय :10:30:54 AM / Mon, Dec 26th, 2022

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में तेजी नजर आ रही है. आज निवेशकों की खरीदारी के चलते फ्लैट शुरू हुए कारोबार में कुछ ही देर में ही जोरदार रैली आ गई. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में उछाल देखा जा रहा है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं सेंसेक्स 30 के 29 शेयर हरे निशान में ट्रेडिंग कर रहे हैं. 

आज कारोबार में निफ्टी 17950 अंकों के स्तर के करीब आ गया है और सेंसेक्स भी 450 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 472 अंकों की तेजी है और यह 60,317 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 136 अंक बढ़कर 17943 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 प्रतिशत का उछाल दिख रहा है. वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 प्रतिशत की तेजी है. इसके अलावा मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की तेजी है. साथ ही आईटी इंडेक्स और एफएमसीजी इंडेक्स आधा प्रतिशत मजबूत हुए हैं. जबकि फार्मा इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स ने लगाया गोता, निवेशकों के डूबे 3.5 लाख करोड़

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 240 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का

Stock Market में मचा हाहाकार, सेंसेक्स 635 अंक गिरकर 61,067 पर बंद, निफ्टी भी 186 अंक पर पहुंचा

Stock Market: सेंसेक्स 103 अंक गिरकर 61,702 पर बंद, निफ्टी 35 अंक गिरा रियल्टी शेयर्स में ज्यादा गिरावट

Stock Market: सप्ताह के पहले दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 468 अंक बढ़कर 61,806 पर बंद, निफ्टी 151 अंक चढ़ा

Leave a Reply