नई दिल्ली. शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार (20 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 103 अंक गिरकर 61,702 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 35 अंक बढ़कर 18,385 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं सिर्फ 9 शेयरों में तेजी रही.
एसबीआई लाइफ, आयशर मोटर्स, यूपीएल, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय एयरटेल, एमएंडएम, एलटी समेत निफ्टी के 39 शेयरों में गिरावट रही. अडाणी एंटरप्राइजेज, टीसीएस, रिलायंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट समेत निफ्टी के 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली.
रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट
एनएसई के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 में गिरावट रही. रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.21 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी गिरावट रही. सिर्फ आईटी और मेटल सेक्टर में तेजी देखने को मिली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 461 अंक गिरकर 61,337 पर बंद, निफ्टी 145 अंक टूटा
शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव में 300 अंका टूटा सेंसेक्स, निफ्टी आया नीचे
शेयर बाजार ने भारी गिरावट: 850 अंक टूटा सेंसेक्स, निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजार में भारी गिरावट: 850 अंक टूटा सेंसेक्स, निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ रुपये डूबे
Leave a Reply