दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. आज के शेयर बाजार कारोबार की शुरुआत तो तेजी के साथ हुई. लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 240 अंक कमजोर हुआ. वहीं निफ्टी 18150 के नीचे बंद हुआ.
वहीं कारोबार के शुरुआत में सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की तेजी थी, वहीं कारोबार के दौरान निफ्टी भी 18300 अंकों के पार निकल गया था. वहीं कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स में 241 अंकों की गिरावट रही और यह 60826 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 85 अंक की गिरावट के साथ 18,113.85 के स्तर पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में बैंक, ऑटो, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स आधे प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुआ. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट रही. ऑटो, रियल्टी और मेटल इंडेक्स भी 1 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुए. आईटी इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ. जबकि अन्य सेक्टर पर भी दबाव देखने को मिला.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Jabalpur News: दुकान की आड़ में चल रहा था देह-व्यापार, दो युवती सहित गल्ला कारोबारी गिरफ्तार
बिहार: सरकारी स्कूल में शराब का कारोबार चलवाती थी प्रधानाध्यापिका, बिस्तर का भी इंतजाम
शातिरों ने उड़ा लिया ट्रेन की एसी बोगी में सफर कर रहे कारोबारी का एक करोड़ का सोना
Leave a Reply