नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह के चार सत्रों से जारी गिरावट के सिलसिले को आज तोड़ दिया है. निफ्टी और सेंसेक्स करीब 1.5 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ. फार्मा को छोड़ बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स चढ़े है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी बैंक में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है जबकि रियल्टी, एनर्जी, मेटल सेक्टर 2 फीसदी से ज्यादा ऊपर बंद हुआ.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 721.13 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 60,566.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 207.80 अंक यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 18014.60 के स्तर पर बंद हुआ है.
टॉप लूजर और गेनर
सोमवार के कारोबार में SBI, IndusInd Bank, Hindalco Industries, Tata Steel और Coal India टॉप गेनर रहे. वहीं Divis Labs, Cipla, Dr Reddy’s Laboratories, Nestle India और Kotak Mahindra Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
शुक्रवार को लाल निशान के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 980.93 अंक यानी 1.61 फीसदी लुढ़कते हुए 59,845.29 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 320.55 अंक यानी 1.77 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 17,806.80 अंक पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स ने लगाया गोता, निवेशकों के डूबे 3.5 लाख करोड़
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 240 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का
शेयर बाजार में भारी गिरावट, कारोबार शुरू होते ही निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 461 अंक गिरकर 61,337 पर बंद, निफ्टी 145 अंक टूटा
शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव में 300 अंका टूटा सेंसेक्स, निफ्टी आया नीचे
Leave a Reply