नई दिल्ली. शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (16 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 461 अंकों की गिरावट के साथ 61,337 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 145 अंक बढ़कर 18,269 के स्तर पर पहुंच गया. बाजार में लगातार दूसरे दिन यह गिरावट आई है. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. सिर्फ 4 शेयरों में तेजी रही.
अडाणी पोर्ट्स टॉप लूजर
अडाणी पोर्ट्स, एमएंडएम, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डी, टीसीएस, बजाज ऑटो, एसबीआई समेत निफ्टी के 45 शेयरों में गिरावट रही. वहीं निफ्टी-50 के सिर्फ पांच शेयर टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक और यूपीएल में तेजी रही.
पीएसयू बैंक सेक्टर में 2.92 प्रतिशत की गिरावट
बीएसई के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट रही. पीएसयू बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.92 प्रतिशत की गिरावट नजर आई. ऑटो, आईटी, मीडिया, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी तेजी रही.
सोने में तेजी और चांदी में गिरावट, रुपया कमजोर
वहीं सर्राफा बाजार में आज सोने में तेजी और चांदी में गिरावट देखने को मिली. 24 कैरेट सोना 53,998 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी की बात करें तो ये 66,065 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. आज रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में भारी गिरावट: 850 अंक टूटा सेंसेक्स, निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजार में खरीदारी के चलते सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी, निफ्टी भी उछला
बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार: 450 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट
गिरावट से उबरे शेयर बाजार, सेंसेक्स में 160 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी उछला
Leave a Reply