Stock Market: दो दिन की बढ़त के बाद तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

Stock Market: दो दिन की बढ़त के बाद तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

प्रेषित समय :18:18:03 PM / Wed, Dec 28th, 2022

नई दिल्ली. पिछले 2 सत्रों में लगातार ऊपर चढ़ने के बाद शेयर मार्केट बुधवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों के बीच सेंसेक्स आज 17.15 अंक (0.03 फीसदी) गिरकर 60,910 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने 9.80 अंक (0.05 फीसदी) की गिरावट के साथ 18122.50 के स्तर पर कारोबार बंद किया.

सेंसेक्स आज सुबह 115 अंक टूटकर 60,812 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 67 अंकों के नुकसान के साथ 18,085 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. बाजार की शुरुआत मंदडिय़ों के कब्जे में हुई, लेकिन फिर कुछ देर के लिए निवेशकों ने एक बार फिर पैसे लगाना शुरू किया. सुबह 9.40 के आसपास सेंसेक्स 2 अंक तक ऊपर उठा.

इन शेयरों ने कराया मुनाफा

आज के कारोबार में निफ्टी पर टाइटन 2.85 फीसदी की बढ़त के साथ सर्वाधिक कमाई कराने वाला शेयर रहा. इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.61 फीसदी, पावर ग्रिड 1.53 फीसदी, मारुति 1.32 फीसदी और यूपीएल 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ सर्वाधिक कमाई वाले शेयर रहे. दूसरी ओर भारती एयरटेल -1.41 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे खराब प्रदर्शन वाला शेयर रहा. इसके बाद अपोलो हॉस्पिटल -1.25 फीसदी, बजाज फिनसर्व -1.12 फीसदी, एक्सिस बैंक -1.06 फीसदी और हिंडाल्को -1.02 फीसदी के बाद सबसे अधिक नुकसान कराने वाले शेयरों में शामिल रहे.

इन सेक्टर के शेयर चढ़े

आज निफ्टी पर अधिकांश सेक्टर्स के इंडेक्स लाल निशान पर ही बंद हुए. हालांकि, कंज्यूमर ड्यूरेबल 1.36 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.26 फीसदी के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स रहे. इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.66 फीसदी, मीडिया 0.62 फीसदी और एफएमसीजी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ बेहतर करने वाले इंडेक्स रहे. जबकि, फर्मा 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा. इसके बाद बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मेटल व हेल्थकेयर आदि गिरावट के साथ ही बंद हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Stock Market: सेंसेक्स 375 अंक चढ़ा बंद, निफ्टी 18145 पर हुआ बंद, इन शेयरों में रही तेजी व मंदी

मोदी सरकार ने रेलवे लैंड की लीज फीस में की बड़ी कटौती, कॉन्कोर के शेयरों में जबरदस्त उछाल

शेयर मार्केट दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान पर बंद हुआ, बैंकिंग शेयरों में तेजी

एलआईसी के शेयरों ने किया निवेशकों को निराश, नहीं थम रही गिरावट, इश्यू प्राइस से 15 फीसदी गिरे

अब शेयरों की तरह खरीद-बेच सकेंगे सोना, सोमवार से शुक्रवार तक होगी ट्रेडिंग

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 767 अंक चढ़कर बंद, 18,100 के पार पहुंचा निफ्टी, आईटी शेयरों में जमकर खरीदारी

Leave a Reply