न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ आरपार के आंदोलन के लिए तैयार रहे युवा रेल कर्मचारी: कॉ मुकेश गालव

न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ आरपार के आंदोलन के लिए तैयार रहे युवा रेल कर्मचारी: कॉ मुकेश गालव

प्रेषित समय :15:42:36 PM / Sat, Dec 31st, 2022

गंगापुर सिटी. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन खड़ा करने का वक्त आ गया है ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) ने इसके लिए प्रस्ताव पारित किया है, नए साल की शुरुआत में न्यू पेंशन स्कीम हटाओ, पुरानी पेंशन योजना लागू करो की मांग को लेकर बड़े आंदोलन के लिए रेल कर्मचारी तैयार हो जाएं. श्री गालव वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के मंडल अधिवेशन के तहत राजावत पैराडाइज में रेल कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे.

इस अवसर पर अधिवेशन की शुरुआत में महामंत्री मुकेश गालव मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की जोनल सचिव चंपा वर्मा, कोषाध्यक्ष इरशाद खान सहित सभी नेताओं का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया एवं यूनियन गीत हम लोग तो ऐसे दीवाने का सामूहिक गान करके मंडल अधिवेशन का आगाज किया गया. अधिवेशन के दौरान यूनियन के मंडल पदाधिकारी कॉमरेड मुकेश गालव, इरशाद खान, नरेंद्र जैन, श्री प्रकाश शर्मा, अजय शर्मा, राकेश मित्तल, नरेश मालव, महिला कोऑर्डिनेटर ज्ञान दीक्षित ने अपने संबोधन में रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन में शक्ति है यदि हम एकजुट है तो समस्याओं का समाधान होना भी तय है, लेकिन जरूरी है कि हम संगठन में रहे संगठित रहें. इस अवसर पर यूनियन की शाखाओं की ओर से कॉमरेड विकास शर्मा, ओपी कटारा, हेमेंद्र शर्मा, हरिप्रसाद मीणा, राजेश चाहर, गजानंद शर्मा, सुधींद्र मिल्की, जनाब उद्दीन, अजय त्रिवेदी आदि ने अपने शाखाओं की स्थिति पर चर्चा की एवं अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस अवसर पर कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में 12 प्रस्ताव पारित किए गए व इन प्रस्तावों की क्रियान्वयन के लिएसर्वसम्मति से आने वाले वर्ष में कार्य योजना बनाकर रणनीति बनाना तय किया गया.

इससे पूर्व अधिवेशन में भाग लेने आए यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव, हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव, कॉम चम्पा वर्मा, मंडल अध्यक्ष कॉम लोकेंद्र मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष कॉम राकेश मित्तल, कोषाध्यक्ष ईरशाद खान, उपाध्यक्ष अजय शर्मा, सहा मंडल सचिव कॉम नरेश मालव सहित सभी पदाधिकारियों का स्वर्ण मंदिर मेल पर यूनियन की चारों शाखाओं के पदाधिकारी और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंडल उपाध्यक्ष मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन के नेतृत्व में जोरदार नारों के साथ माल्यार्पण कर अपने नेतृत्व का स्वागत किया. इसके अतिरिक्त कई अन्य गाडिय़ों से भी यूनियन पदाधिकारियों का आगमन मंडल के विभिन्न स्टेशन से गंगापुर सिटी हुआ, जिनका भी स्थानीय शाखाओं द्वारा स्वागत किया गया. स्वागत के उपरान्त स्टेशन परिसर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए रेल कामगारों के समक्ष चुनौतियों से लडऩे हेतु जन आंदोलन बनाने का आव्हान किया.

2023 के विजन, संगठनात्मक विषयों पर काम. गालव ने प्रकाश डाला

 उद्घाटन उद्बोधन में महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने आगामी वर्ष 2023 के विजन, संगठनात्मक विषय, रेल कर्मचारियों के समक्ष चुनौती जैसे ओपीएस बहाल करना, रेल के निजीकरण , निगमीकरण का विरोध आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला. कॉम इरशाद खान ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा संगठन को आगे बढ़ाने हेतु शाखाओं की मजबूती हेतु किए जाने वाले प्रयासों की रूपरेखा प्रस्तुत की. इस अवसर पर सेवानिवृत हो चुके यूनियन के पूर्व पदाधिकारियों का भी माला अर्पण कर स्वागत किया. कांफ्रेंस का संचलन मंडल उपाध्यक्ष कॉम नरेन्द्र जैन द्वारा किया गया.

इस अवसर पर सहा मंडल सचिव श्री प्रकाश शर्मा, राजू लाल गुर्जर, सुधींद्र मिल्की, हरकेश मीणा, राजेश चाहर, गजानंद शर्मा, कॉम मंजीत बग्गा, अल्पना शुक्ला, ज्ञान दीक्षित, ज्योति शर्मा, अजय त्रिवेदी, दानिश खान, आई डी दुबे, दीपक राठौड़, ओ पी कटरा, डीके त्यागी, जनबुद्दीन, दिनेश श्रृंगी, रमेश नायक, राज कुमार सरसिया  सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. अधिवेशन का संचालन मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन एवं मंडल सह सचिव श्री प्रकाश द्वारा किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- रेलवे के निजीकरण की कोई योजना नहीं, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें

MP: उज्जैन रेलवे स्टेशन से बच्चा हुआ चोरी, शिकायत करने पहुंची मां को टीआई ने मारा चांटा, मचा बवाल

लालू यादव की फिर बढ़ेगी परेशानियां, 2021 में बंद इस रेलवे घोटाले को फिर खोलेगी सीबीआई

Rail News : अनिल कुमार लाहोटी बने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ, आदेश जारी, 1 जनवरी को संभालेंगे पदभार

रेलवे ने घोषित किए ग्रुप-डी के 1 लाख से अधिक पदों के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम

Leave a Reply