जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आईईडी ब्लास्ट: एक बच्चे की मौत, दो महिलाओं सहित पाँच घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आईईडी ब्लास्ट: एक बच्चे की मौत, दो महिलाओं सहित पाँच घायल

प्रेषित समय :11:20:21 AM / Mon, Jan 2nd, 2023

राजौरी. जम्मू-कश्मीर में राजौरी के डांगरी गांव में आज आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस हमले में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि राजौरी के जिस डांगरी गांव में यह ब्लास्ट हुआ है, वहीं कल आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर चार ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने बताया है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान यह धमाका हुआ है.

वहीं आतंकियों की ओर से लगातार हमलों को देखते हुए डांगरी गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा बल क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. सुरक्षाकर्मी इन घटनाओं के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. कल राजौरी जिले के अपर डांगरी गांव में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक समुदाय विशेष के तीन मकानों पर गोलीबारी की थी, जिसमें चार लोग मारे गए, जबकि कई घायल हो गए. गोलियां एक-दूसरे से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित तीन मकानों पर चलायी गईं थीं. आतंकवादी गांव के पास आए और तीनों मकानों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने के बाद भाग गए.

गौरतलब है कि घाटी के मुकाबले बेहद शांत रहने वाले जम्मू क्षेत्र में पिछले कई सालों में यह पहला ऐसा हमला है और वह भी नये साल के पहले दिन हुआ. जम्मू जोन के अवर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से विस्तृत घेराबंदी की है और तलाशी अभियान चलाया है, ताकि अपर डांगरी गांव में हुई गोलीबारी में लिप्त दो हथियारबंद लोगों को पकड़ा जा सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, लद्दाख और कश्मीर में शुरू हुआ चिल्ला-ए-कलां

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराये लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकी

आतंकी संगठन की धमकी: कब्रिस्तान में बदल देंगे जम्मू-कश्मीर की ट्रांजिट कालोनियां

आतंकी संगठन की धमकी: जो लोग कश्मीर में डोमिसाइल हासिल करेंगे उन्हें मार दिया जाएगा

द कश्मीर फाइल्स यह एक पार्टी का प्रचार वाली फिल्म, संजय राउत का दावा

Leave a Reply