शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन चढ़ा, सेंसेक्स 361 अंक ऊपर, निफ्टी 18132 पर पहुंचा

शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन चढ़ा, सेंसेक्स 361 अंक ऊपर, निफ्टी 18132 पर पहुंचा

प्रेषित समय :17:39:37 PM / Tue, Dec 27th, 2022

नई दिल्ली. सप्ताह के लगातार दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. साल के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार में शानदार रैली देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 361 अंकों की तेजी रही है और यह 60,927 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 118 अंक बढ़कर 18132 के लेवल पर बंद हुआ है. बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहतर रहे है. आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली तो सोमवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए.

सेंसेक्स आज सुबह 295 अंकों की तेजी के साथ 60,861 के स्तर पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 75 अंक चढ़कर 18,090 के स्तर पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. इसके बाद निवेशकों के सेंटीमेंट पर कोरोना का दबाव दिखा और उन्होंने खरीदारी कम कर दी. इससे सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 225 अंकों की बढ़त के साथ 60,791 पर आ गया, जबकि निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ 18,056 पर कारोबार करने लगा.

किन सेक्टर में रही तेजी

आज के कारोबार में मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 4 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है. रियल्टी इंडेक्स में भी 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी तेजी है. एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

30 शेयरों में से 25 हरे निशान पर बंद

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं. जबकि 5 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज टाटा ग्रुप के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. आज टॉप गेनर्स में  TATASTEEL, TATAMOTORS, LT, WIPRO, BAJFINANCE, ICICIBANK, SBI, TECHM, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HUL, ITC, NTPC, M&M शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में मजबूती का रुख: निवेशकों की खरीदारी से उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स ने लगाया गोता, निवेशकों के डूबे 3.5 लाख करोड़

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 240 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का

शेयर बाजार में भारी गिरावट, कारोबार शुरू होते ही निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 461 अंक गिरकर 61,337 पर बंद, निफ्टी 145 अंक टूटा

Leave a Reply