50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ी गई थानाप्रभारी-आरक्षक, थाना में जमकर हुआ विवाद, चकमा देकर भागी

50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ी गई थानाप्रभारी-आरक्षक, थाना में जमकर हुआ विवाद, चकमा देकर भागी

प्रेषित समय :21:00:32 PM / Mon, Jan 2nd, 2023

पलपल संवाददाता, पन्ना. एमपी के पन्ना के देवेन्द्र नगर थाना में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब सागर लोकायुक्त टीम ने थानाप्रभारी ज्योति सिकरवार व आरक्षक अमरसिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. कार्रवाई के दौराना थाना में पुलिस कर्मियों व लोकायुक्त टीम के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. इस बीच टीआई ज्योति सिकरवार लोकायुक्त टीम को चकमा देकर भाग निकली.

सूत्रों के अनुसार देवेन्द्र नगर जिला पन्ना थानाप्रभारी ज्योति सिकरवार ने ग्राम खमरिया निवासी विनोद यादव से मारपीट के प्रकरण में धारा बढ़ाने व फरियादी पक्ष को रियायत देने के बदले 60 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. पीडि़त विनोद यादव ने 10 हजार रुपए की पहली किश्वत आरक्षक अमरसिंह के जरिए टीआई ज्योति सिकरवार को दे दी. इसके बाद भी ज्योति सिकरवार द्वारा आरक्षक अमरसिंह के जरिए 50 हजार रुपए की मांग कर रही थी. टीआई ज्योति सिकरवार द्वारा लगातार दिए जा रहे दबाव से परेशान होकर विनोद यादव ने सागर लोकायुक्त एसपी रामेश्वरसिंह यादव से शिकायत की. इसके बाद नए वर्ष की शाम विनोद यादव देवेन्द्र नगर थाना परिसर में बने टीआई आवास पहुंच गया. जहां पर आरक्षक अमरसिंह व टीआई ज्योति सिकरवार को 50 हजार रुपए दिए. तभी सागर लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया.  टीआई ज्योति सिकरवार के रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर से थाना में हड़कम्प मच गया. यहां तक कि थाना के अधिकारी व पुलिस कर्मी पहुंच गए. इन सभी का लोकायुक्त टीम के अधिकारियों के साथ जमकर विवाद हुआ, थाना परिसर में हंगामा होने लगा, मारपीट के हालात तक बन गए. इस बात का फायदा उठाकर टीआई ज्योति सिकरवार मौके से भाग गई.

लोकायुक्त टीम के साथ हाथापाई के बाद ऐसे भागी टीआई-
चर्चाओं में इस बात का पता चला है कि लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही टीआई ज्योति सिकरवार व थाना के पुलिस कर्मियों ने विवाद शुरु कर दिया. यहां तक कि लोकायुक्त टीम के साथ टीआई ज्योति सिकरवार व उनके स्टाफ ने विवाद व हाथापाई तक शुरु कर दी है. इसके बाद लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने एएसपी व एसडीओपी को खबर दी, जिसपर दोनों अधिकारी पहुंच गए. इसके बाद टीआई ज्योति सिकरवार बाथरुम जाने का बहाना कर भाग निकली. वहीं आरक्षक को टीम ने हिरासत में ले कर कार्यवाही की. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

CBI ने रक्षा लेखा सेवा अधिकारी को किया गिरफ्तार, बिल पास करने के एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था

MP: नगर निगम के कर संग्राहक व उसके सहायक को को दो हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

Lokayukta Trap: रिटायरमेंट के 6 माह पहले जबलपुर सहकारी केन्द्रीय बैंक का सीईओ 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..!

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने फेंके रिश्वत के 5 हजार रुपए..!

Lokayukta Trap: जबलपुर आरईएस का क्लर्क 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

Leave a Reply