Lokayukta Trap: रिटायरमेंट के 6 माह पहले जबलपुर सहकारी केन्द्रीय बैंक का सीईओ 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..!

Lokayukta Trap: रिटायरमेंट के 6 माह पहले जबलपुर सहकारी केन्द्रीय बैंक का सीईओ 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..!

प्रेषित समय :16:15:59 PM / Mon, Dec 26th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब लोकायुक्त टीम ने मुख्य कार्यपाल अधिकारी (सीईओ) वीरेश कुमार जैन 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सीईओ वीरेश कुमार जैन द्वारा राधेलाल यादव को ज्वाइनिंग व चार्ज लेने के एवज में ली जा रही थी. वीरेश कुमार जैन 6 माह बाद ही रिटायर होने वाले थे.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि राधेलाल यादव पिता स्वगीय सरजू प्रसाद यादव निवर्तमान समिति प्रबंधक प्राथमिक कृ षि साख सहकारी समिति तलाड मुकाम पोस्ट तलाड तहसील मझौली जिला की प्रशासन द्वारा सेवा समाप्त कर दी गई थी. जिसके विरुद्ध उच्चन्यायालय में याचिका दायर की गई. जिसपर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया. स्टे मिलने के बाद जब आवेदक राधेलाल यादव   ने ज्वाइनिंग व चार्ज लेने के लिए आवेदन किया तो सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित वीरेश कुमार पिता स्वर्गीय हेमचंद जैन उम्र 62 वर्ष ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस बात की शिकायत राधेलाल यादव ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की, इसके बाद सहकारी केन्द्रीय बैंक पहुंचकर सीईओ वीरेन्द्र कुमार जैेन को 20 हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम में डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमलसिंह उईके, भूपेन्द्र कुमार दीवान सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने दबिश देकर सीईओ वीरेश कुमार जैन को रंगे हाथ पकड़ लिया. सीईओ वीरेश कुमार जैन के रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से बैंक में हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते अधिकारियों व कर्मचारियों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.

पहले भी दर्ज हो चुका है पद के दुरुपयोग का प्रकरण-  
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि सीईओ वीरेश कुमार जैन के रिटायरमेंट के 6 माह ही शेष रह गए है. इससे पहले वे 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए है. वीरेश कुमार जैन के खिलाफ 2016 में भी पद के दुरुपयोग का प्रकरण लोकायुक्त में दर्ज किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर : ठंड से बचने आग में पेट्रोल डाला, भभकने से तीन युवक झुलसे..!

Jabalpur: मटर के कम दाम मिलने से भड़के किसान, जबलपुर-भोपाल राजमार्ग पर वाहन खड़े कर लगाया जाम

जबलपुर मेडिकल अस्पताल में लैब अटेंडेट के साथ मारपीट..!

जबलपुर में कोरोना BF.7 वेरिएंट को लेकर अलर्ट, आने लगे एंटीजन किटों सहित अन्य जरुरी उपकरण

जबलपुर: धान खरीदी में आयी तेजी, सिहोरा के ग्राम दिनारी खमरिया का एमएसके वेयर हाउस बना किसानों की पहली पसंद

जबलपुर: खालिस्तानी समर्थक भिंडरावाले की ट्रैक्टर में फोटो लगाकर गाना बजाने वाला युवक गिरफ्तार

Leave a Reply