Lokayukta Trap: जबलपुर आरईएस का क्लर्क 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

Lokayukta Trap: जबलपुर आरईएस का क्लर्क 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

प्रेषित समय :15:43:29 PM / Mon, Dec 19th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्रामीण यांत्रिकी विभाग   (आरईएस) के क्लर्क शंभूसिंह ठाकुर को आज लोकायुक्त की टीम ने उस वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया. जब वह ठेकेदार सुरेन्द्र कुमार माल्या से 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था. क्लर्क शंभूसिंह ठाकुर के लोकायुक्त टीम के हत्थे चढऩे की खबर से आफिस में हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते अन्य कर्मचारी भी एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि सुरेंद्र कुमार माल्या ग्राम कातिल बीड़ी पोस्ट फुलारा थाना लखन वाड़ा जिला सिवनी ने जनपद पंचायत केवलारी में खेल परिसर का निर्माण किया था. उक्त परिसर बनने में अधिक समय लग गया. जिसके चलते उक्त प्रकरण अधीक्षण यंत्री कार्यालय जबलपुर पहुंचा दिया गया. उक्त समय वृद्धि के प्रकरण को पूर्ण करने वा प्रकरण की राशि 60 हजार रुपए स्वीकृत करने के लिए आफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड टू शंभू सिंह ठाकुर द्वारा ठेकेदार सुरेन्द्र कुमार माल्या से 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई. ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त आफिस पहुंचकर एसपी संजय साहू से की.

इसके बाद आज जबलपुर स्थित आरईएस आफिस पहुंच गया. जहां पर क्लर्क  शंभूसिंह ठाकुर को 20 हजार रुपए की पहली किश्त दी. तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, भूपेन्द्र दीवान सहित 5 सदस्यों ने दबिश देकर क्लर्क शंभू सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही क्लर्क शंभूसिंह के हाथ से रिश्वत के रुपए छूट गए. क्लर्क शंभूसिंह के रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से आफिस में हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए. शंभूसिंह के 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने क ो लेकर आफिस में चर्चाओं का माहौल गर्म रहा. चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि क्लर्क शंभूसिंह ठाकुर करीब 40 वर्ष से आफिस में सेवारत है, जिन्हे रिटायर होने में तीन वर्ष का समय बचा था, इससे पहले वे रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर न्यूज : अब नर्मदा परिक्रमा वासियों को भोजन-विश्राम की सुविधा मिलेगी, उत्तम स्वामी महाराज ने किया सेवा सदन का भूमि पूजन

डीआरयूसीसी की बैठक में सदस्यों ने दिया जबलपुर से रायपुर के लिए गोंदिया मार्ग से इंटरसिटी ट्रेन चलाने का सुझाव

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने तहसील कार्यालय में दी दबिश: कोटवार के जरिए रिश्वत ले रहा था क्लर्क, दोनों गिरफ्तार..!

मैहर के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे: जबलपुर और सतना से चलने वाली अनेक ट्रेनें रद्द

जबलपुर मंडल के कटनी-मैहर के बीच पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, अनेक ट्रेनों का परिचालन रुका

Leave a Reply