पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर में हत्या के मामले में फरार भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता की 4 मंजिला होटल को आज शाम 7.30 बजे के लगभग ब्लास्ट कर जमींदोज कर दिया गया है. 60 डायनामाइट लगाकर जमींदोज की गई होटल मकरोनिया चौराहा पर बनी थी, जिसके निर्माण को अवैध बताया गया है. गौरतलब है कि चुनावी रंजिश के चलते की गई हत्या के मामले में भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता सहित तीन आरोपी फरार है. जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
बताया जाता है कि 22 दिसम्बर की रात मकरोनिया चौराहा पर जगदीश यादव उर्फ जग्गू की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. जग्गू निर्दलीय पार्षद किरण यादव का भतीजा रहा. किरण यादव ने मिश्रीचंद गुप्ता की पत्नी मीना को पार्षद चुनाव में 83 वोट से हरा दिया था. तभी से यह रंजिश चली आ रही थी. इस घटना को लेकर जगदीश के परिजनों सहित यादव समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की थी. मामले में इस मामले में पुलिस ने लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता व आशीष मालवीय पर प्रकरण दर्ज किया था. मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मिश्रीचंद गुप्ता सहित जितेन्द्र व धर्मेन्द्र गुप्ता की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. इस बीच जिला प्रशासन को खबर मिली कि भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता की मकरोनिया चौराहा पर चार मंजिला होटल जयराम पैलेस अवैध है. जिसके चलते आज कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी तरुण नायक, एसडीएम व तहसीलदार ने निरीक्षण किया, इसके बाद आसपास के लोगों को हटाया. शाम 7.30 बजे के लगभग होटल को ब्लास्ट कर जमींदोंज कर दिया गया. होटल को जमींदोज करने में 60 डायनामाइट लगाए गए थे. जिला प्रशासन की कार्यवाही से सागर में हड़कम्प मचा हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मही सागर संगम तीर्थ के जल में स्नान करके चन्द्रमा हुए थे श्राप मुक्त
Jabalpur News : वर्धमान विधान से ज्ञान और सुख बढ़ता है: प्रणम्य सागर महाराज
अंडमान सागर में बन रहा है चक्रवात, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
Leave a Reply