नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (4 जनवरी) को बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 636 अंक गिरकर 60,657 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 189 अंक की गिरावट के साथ 18,042 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट रही. वहीं सिर्फ 2 शेयरों में तेजी देखने को मिली.
2 दिन की बढ़त के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली. बीएसई के ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स में गिरावट में कारोबार हुआ. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. मेटल, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट नजर आई.
2022 में शेयर बाजार ने नए हाई बनाए
शेयर बाजार ने साल 2022 में ग्लोबल मार्केट्स के मुकाबले काफी अच्छा परफॉर्म किया है. कई वैश्विक विपरीत परिस्थितियों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में इस साल 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली. वहीं ज्यादातर ग्लोबल मार्केट्स में 10 से 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय बाजार ने इस साल हाई इन्फ्लेशन, इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी, करेंसी में उतार-चढ़ाव, जियोपॉलिटिकल टेंशन और एफआईआई की बिकवाली का सामना किया. इसके बावजूद 1 दिसंबर 2022 को सेंसेक्स ने 63,583.07 और निफ्टी ने 18,887.60 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था.
पूरे साल में सेंसेक्स करीब 1,660 अंक और निफ्टी 480 अंक बढ़ा है. साल की शुरुआत यानी 3 जनवरी 2022 को सेंसेक्स 59,183.22 और निफ्टी 17,625.70 के स्तर पर था. इस साल निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में भी 3त्न की तेजी रही. हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 15 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं साल 2022 में पीएसयू बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 64 प्रतिशत की रैली देखी गई.
2023 में कैसा रहेगा भारतीय शेयर बाजार ती चाल
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में भी भारतीय बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि 2023 में बीएफएसआई, कैपिटल गुड्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, हाउसिंग, डिफेंस और रेलवे जैसे सेक्?टर फोकस में रह सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में भारी गिरावट, कारोबार शुरू होते ही निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़
नये साल में शेयर बाजार की सकारात्मक शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल, निफ्टी में बढ़त में
गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, 300 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी कमजोरी
शेयर बाजार में कमजोरी का रुख, 150 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट
Leave a Reply