पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश का जबलपुर शीतलहर की चपेट में है. तापमान में लगातार आ रही गिरावट के चलते दिन में भी ठंड में लोग ठिठुरते नजर आ रहे. तीन दिन से जिले में अधिकतम तापमान में लुढ़क रहा है तो न्यूनतम तापमान भी नीचे आ रहा है.
मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार आज दिन का तापमान 16..3 के करीब दर्ज किया गया है जो अभी तक का सबसे कम अधिकतम है. वहीं आज सुबह की स्थिति में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री के लगभग दर्ज किया गया है. जबलपुर में चल रही शीतलहर के कारण कोहरा भी छाया रहा. हवाएं भी 4 से 5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है. लगातार आ रही तापमान में गिरावट के चलते कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन से 7 जनवरी तक पांचवी तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. इसके अलावा स्कूलों के टाइमिंग में भी परिवर्तन किया है. वहीं दूसरी ओर शहर के फुटपाथ व खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए ये दिन बड़ी परेशानी भरे है. जो अलाव के इंतजार में अपनी रात गुजार रहे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, सेवा की आड़ में धर्मान्तरण नहीं चलने देगें
जबलपुर में कक्षा पहली से पांचवी तक तीन दिन का अवकाश घोषित
MP में शीतलहर- जबलपुर, भोपाल सहित तीन शहरों में रहा तीव्र शीतल दिन
Leave a Reply