पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कुछ ताक ते सेवा भाव की आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन करा रही है, ऐसे लोग समझ ले कि यह सबकुछ देश में नहीं चलने दिया जाएगा. सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है, ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है. श्री शर्मा नगरीय निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने दो दिवसीय दौर पर जबलपुर पहुंचे है.
रानीताल स्थित भाजपा के संभागीय कार्यालय पहुंचे वीडी शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही काम रहा फूट डालो राज करो. सतना में हुआ ओबीसी सम्मलेन फूट डालने की कवायदों का एक हिस्सा है. उन्होने राजधानी में चल रहे सीडी विवाद पर चर्चा करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद संवैधानिक होता है, ऐसे पद पर बैठकर डाक्टर गोविंद सिंह को इस तरह की बातें करना शोभा नहीं देता है. इस तरह के बयान की मैं निंदा करता हूं. गोविंद सिंह को हर बात को गंभीरता से करना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस से अपील की है कि इस तरह के बयानों को लेकर नेता प्रतिपक्ष को सीख देना चाहिए. इस मौके पर उन्होने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वे फिर से सीएम बनने का सपना देख रहे है, इसलिए शहर शहर लगाए जा रहे होर्डिंग में नए साल में नई सरकार लिखवा रहे है. वहीं झारखंड में सम्वेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने को लेकर कहा कि हम जैन समाज की भावनाओं का ध्यान रखते है, हम उनके साथ हमेशा से खड़े थे, खड़े रहेगें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में मां भारती संस्था ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया नया वर्ष
एमपी में शीतलहर के चलते कई जिलों में स्कूलों के समय बदले, जबलपुर में भी सुबह 9 बजे..
एमपी में शीतलहर के चलते कई जिलों में स्कूलों के समय बदले, जबलपुर में भी सुबह 9 बजे..
जबलपुर में ठंड से 8 माह की मासूम बच्ची की मौत, रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर हृदय विदारक हादसा
Leave a Reply